वर्ल्ड कप फाइनल में 19 नवंबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत की दिल तोड़ देने वाली हार के बाद कप्तान रोहित शर्मा पहली बार मंगलवार, 26 दिसंबर को मैदान पर दिखेंगे। साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में वह टीम की कप्तानी करते दिखेंगे। वर्ल्ड कप के बाद रोहित शर्मा भले ही मैदान से दूर रहे हों, लेकिन वह सुर्खियों में बने रहे हैं। कभी वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन और कप्तानी की वजह से तो कभी इंडियन प्रीमियर लीग की वजह से।

साउथ अफ्रीका के खिलाफ सेंचुरिन में पहले टेस्ट से पहले रोहित शर्मा से टी20 वर्ल्ड कप 2024 खेलने को लेकर सवाल हुआ। उनसे सीधा सवाल नहीं किया गया कि वह खेलेंगे या नहीं, लेकिन वह इस बात को समझ रहे थे। ऐसे में उन्होंने कहा कि वह जानते हैं कि उनसे किस चीज को लेकर सवाल हो रहा है। इसका जवाब जल्द ही मिलेगा। रोहित शर्मा का कहने का मतलब था कि वह टी20 वर्ल्ड में खेलेंगे या नहीं इसका जवाब जरूर मिलेगा।

टी20 वर्ल्ड कप को लेकर सवाल पर क्या बोले रोहित शर्मा

रोहित शर्मा से प्रेस कॉन्फ्रेंस में सवाल हुआ कि क्या उनमें टी20 वर्ल्ड कप खेलने को लेकर डेस्पिरेशन है? इसका जवाब देते हुए उन्होंने कहा, ” डेस्पिरेशन क्रिकेट खेलने के लिए सबको है। सबको अच्छा करना है। सबको खेलना है। जिधर-जिधर मौका मिलेगा सबको अच्छा करना है। मुझे पता है आप क्या बोलने की कोशिश कर रहे हो। मिलेगा आपको जवाब मिलेगा उसका।”

रोहित शर्मा के टी20 वर्ल्ड कप में खेलने को लेकर सवाल क्यों हो रहा है?

36 साल के रोहित शर्मा टी20 वर्ल्ड कप 2022 के बाद से भारत के लिए कोई टी20 मैच नहीं खेले हैं। हार्दिक पंड्या ने टीम की कमान संभाली है। पंड्या चोटिल वर्ल्ड कप के दौरान चोटिल हो गए। इस बीच रोहित शर्मा ने वनडे वर्ल्ड कप में बेहतरीन बल्लेबाजी की। शानदार कप्तानी भी की, लेकिन वर्ल्ड कप नहीं जीता पाए।

वर्ल्ड कप के बाद रोहित शर्मा को लेकर आईं खूब खबरें

वर्ल्ड कप के बाद खबरें आईं कि रोहित शर्मा ने चयनकर्ताओं से कह दिया है कि टी20 में नहीं चुने जाने से उन्हें कोई दिक्कत नहीं है। इसके बाद खबरें आईं कि बीसीसीआई ने उनसे बात की कि क्या वह टी20 वर्ल्ड कप में कप्तानी करना चाहते हैं? यह भी खबरें आईं कि रोहित शर्मा ने चयनकर्ताओं से सवाल किया क्या उन्हें टी20 वर्ल्ड कप में देखा जा रहा है? ये सभी बातें आधिकारिक नहीं थीं।

बीसीसीआई की ओर से आधिकारिक रूप से जानकारी क्या सामने आई

बीसीसीआई की ओर से आधिकारिक जानकारी यह आई कि साउथ अफ्रीका के खिलाफ लिमिटेड ओवर्स सीरीज में रोहित शर्मा ने आराम मांगा था। बीसीसीआई सचिव जय शाह से सवाल हुआ तो उन्होंने कहा कि टी20 वर्ल्ड कप में काफी वक्त है। अभी फैसला लेने का क्या मतलब है। इस बीच आईपीएल ऑक्शन 2024 से पहले हार्दिक पंड्या की मुंबई इंडियंस में वापसी हुई। वह रोहित की जगह कप्तान बनाए गए।