साउथ अफ्रीका के खिलाफ 14 नवंबर से कोलकाता में पहले टेस्ट से पहले भारतीय टीम से बुधवार (12 नवंबर) को नितीश कुमार रेड्डी को रिलीज कर दिया गया। वह साउथ अफ्रीका ए के खिलाफ गुरुवार (13 नवंबर) को इंडिया ए के लिए वनडे सीरीज में खेलते दिखेंगे। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने जानकारी दी है कि नितीश दूसरे मैच से पहले साउथ अफ्रीका ए के खिलाफ वनडे सीरीज समाप्त होने के बाद भारतीय टेस्ट टीम से जुड़ जाएंगे।
इससे पहले भारत के सहायक कोच रयान टेन डोएशे ने बुधवार को जानकारी दी थी कि शानदार फॉर्म में चल रहे ध्रुव जुरेल को रेड्डी की जगह विशेषज्ञ बल्लेबाज के रूप में कोलकाता टेस्ट के लिए भारत की प्लेइंग 11 में मौका मिलेगा।नियमित विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत भी इंग्लैंड सीरीज के दौरान लगी पैर की चोट से उबरने के बाद टीम में वापसी कर चुके हैं।
नितीश कुमार रेड्डी का वेस्टइंडीज के खिलाफ प्रदर्शन
साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए भारत की प्लेइंग 11 में पंत और जुरेल दोनों खेलते दिखेंगे। इससे पहले दिन में नेट्स पर रेड्डी को जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज के साथ पूरी ताकत से गेंदबाजी करते देखा गया। नितीश कुमार रेड्डी का वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज में प्रदर्शन सामान्य रहा था। उन्होंने सिर्फ पहले टेस्ट में गेंदबाजी की। उन्होंने चार ओवर फेंके और कोई विकेट नहीं लिया। बल्ले से उनका योगदान एक पारी में 43 रन का रहा। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया में हुई एकदिवसीय सीरीज में उन्होंने दो मैचों में नाबाद 19 और 8 रन बनाए।
अभ्यास सत्र के बाद राजकोट रवाना
पीटीआई के अनुसार स्थानीय टीम प्रबंधक ने नितीश रेड्डी को लेकर अपडेट देते हुए कहा, “ईडन गार्डन में अभ्यास के बाद वह राजकोट जाने के लिए हवाई अड्डे के लिए रवाना हुए।” बेंगलुरु में दो मैचों की अनौपचारिक टेस्ट सीरीज 1-1 से बराबर करने के बाद साउथ अफ्रीका ए टीम अब गुरुवार (13 नवंबर) से राजकोट में तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज खेलेगी। दूसरा और तीसरा मैच रविवार (16 नवंबर) और बुधवार (19 नवंबर) को होने हैं। रेड्डी को 30 नवंबर को रांची में शुरू होने वाली भारत-साउथ अफ्रीका एकदिवसीय सीरीज से पहले चयनकर्ताओं को प्रभावित करने का मौका मिलेगा।
पहले टेस्ट के लिए भारत की टीम
शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर) (उपकप्तान), यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, देवदत्त पडिक्कल, ध्रुव जुरेल, रविंद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, अक्षर पटेल, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, आकाश दीप।
एकदिवसीय सीरीज के लिए भारत ए टीम
तिलक वर्मा (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़ (उपकप्तान), अभिषेक शर्मा, रियान पराग, इशान किशन (विकेटकीपर), आयुष बदोनी, निशांत सिंधु, विप्रज निगम, मानव सुतार, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, खलील अहमद, प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), नितीश कुमार रेड्डी।
