India vs South Africa test series: भारत ने साल 2023 में खेले गए विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मैच में आर अश्विन को प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं दी थी और इससे सभी हैरान थे। ओवल में खेले गए उस मुकाबले में खेल के पहले दिन सुबह काले बादल थे और पिच का रिंग हरा था। अब बॉक्सिंग डे पर सेंचुरियन में साउथ अफ्रीका के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मैच में भारतीय टीम को इसी तरह की परिस्थिति का सामना करना पड़ सकता है।
पहले दो दिनों तक हो सकती है बारिश
सेंचुरियन पिच के क्यूरेटर ब्रेन ब्लोय ने पीटीआई से शनिवार को बात करते हुए कहा कि अगर आप पहले और दूसरे दिन के खेल के पूर्वानुमान को देखें तो यह बहुत अच्छा नहीं लग रहा है। पिछले चार दिनों से यहां सूरज निकला हुआ है और स्पिनर के लिए कुछ होगा और यहां पर टर्न और बाउंस मिलेगी। वहीं मौसम के पूर्वानुमान के बारे में ब्रेन ने कहा कि मुझे नहीं पता कि यह कितना सटीक होगा क्योंकि बहुत अधिक बारिश होगी।
ब्रेन ने आगे कहा कि अगर पहले दो दिन का मैच बारिश की वजह से बाधित होता है तो तीसरे दिन मैच 10 बजे से शुरू होगा और ऐसे में हमारे पास ज्यादा समय नहीं होगा। सुबह में मैच 10 बजे से आप खेलना शुरू करते हैं और पहले तीन घंटों तक मौसम काफी ठंडा होगा और सुबह खेलना मुश्किल होगा। बारिश होने की स्थिति में अगर पिच को दो दिनों के लिए कवर किया जाता है तो इससे गेंदबाजों को फायदा होगा।
इस टेस्ट मैच में अश्विन को मौका मिलेगा या नही यह बड़ा सवाल है साथ ही अश्विन टेस्ट मैचों में 500 विकेट पूरे करने से कुछ ही विकेट दूर हैं। बारिश होने की स्थिति में टीम इंडिया का क्या कांबनेशन रहता है उस पर सबकी निगाहें लगी होंगी क्योंकि भारतीय टीम जीत के साथ शुरुआत करना चाहेगी और टेस्ट सीरीज जीतने के लिए पहले मैच में भी जीत करना जरूरी होगा।