India vs South Africa 1st test match: भारत को साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच 26 दिसंबर से सेंचुरियन में खेलना है और इससे पहले स्टार बल्लेबाज । विराट कोहली टीम के साथ जुड़ गए हैं। कोहली इससे पहले साउथ अफ्रीका पहुंचने के बाद कुछ पारिवारिक कारणों से घर वापस आ गए थे, लेकिन वह फिर से टीम के साथ जुड़ गए हैं और 24 दिसंबर यानी रविवार को वह अभ्यास करते हुए देखे गए। इस दौरान वह नेट गेंदबाजों और तेज बॉलर्स का सामना करते हुए देखे गए और वह काफी चुस्त नजर आ रहे थे। इसके अलावा वह प्रैक्टिस के दौरान उन्हें मुख्य कोच राहुल द्रविड़ के साथ बातचीत करते देखा गया।

विराट कोहली ने खास तरह से की प्रैक्टिस

विराट कोहली ने प्रैक्टिस सेशन के दौरान अपना पूरा ध्यान ऑफ-स्टंप से बाहर जाती गेंदों को छोड़ने पर लगाया था। साउथ अफ्रीका की उछाल भरी और तेज गति वाली परिस्थितियों में विकेट पर टिके रहने के लिए यह काफी महत्वपूर्ण हो जाता है। वहीं अभ्यास के दौरान जब कोहली लय में वापस आए तब उन्हें आक्रामक शॉट खेलते हुए देखा गया। कोहली ने इस दौरान तेज गेंदबाजों का सामना किया और आत्मविश्वास के साथ उनकी गेंदों पर शॉट्स खेले। कोहली ने इस दौरान तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा के साथ भी लंबी बातचीत की और भारतीय कप्तान रोहित शर्मा भी उनके साथ बातचीत करते हुए देखे गए।

विराट कोहली इससे पहले पिछले हफ्ते खेले गए इंट्रा-स्क्वाड अभ्यास मैच से चूक गए थे क्योंकि वह वापस घर आ गए थे। भारत ने प्रिटोरिया के टक्स ओवल में स्थितियों और परिस्थितियों को देखते हुए करते हुए कड़ी ट्रेनिंग की। आपको बता दें कि विराट कोहली वनडे वर्ल्ड कप 2023 के बाद अब सीधे साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में खेलते हुए नजर आएंगे। इस टूर्नामेंट के दौरान कोहली काफी अच्छी फॉर्म में दिखे थे और उन्होंने 11 मैचों में सबसे ज्यादा 765 रन बनाए थे। वहीं वनडे वर्ल्ड कप के दौरान उन्होंने वनडे का 50वां शतक लगाया था और क्रिकेट के इस प्रारूप में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ा था।