Ind vs SA 1st test match: साउथ अफ्रीका के खिलाफ बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच के लिए टीम इंडिया पूरी तरह से तैयार है और दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला मंगलवार से सेंचुरियन में खेला जाएगा। इस टेस्ट में रोहित शर्मा के साथ एक बार फिर से यशस्वी जयसवाल पारी की शुरुआत करते हुए नजर आ सकते हैं। यशस्वी जयसवाल ने इसी साल वेस्टइंडीज दौरे पर टेस्ट में डेब्यू किया था और वहां किए अच्छे प्रदर्शन की वजह से वह एक बार फिर से ओपनर के रोल में नजर आ सकते हैं। वहीं यशस्वी अगर पारी की शुरुआत करते हैं तो शुभमन गिल तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए दिख सकते हैं जैसा कि वेस्टइंडीज दौरे पर हुआ था।

यशस्वी और शुभमन की होगी कड़ी परीक्षा

इसमें कोई शक नहीं है कि साउथ अफ्रीका में बल्लेबाजी करना आसान नहीं होता है और खुद कप्तान रोहित शर्मा भी ऐसा कह चुके हैं। इस स्थिति में यशस्वी जयसवाल और शुभमन गिल के लिए चुनौती और बढ़ जाती है। दरअसल इन दोनों खिलाड़ियों ने इससे पहले साउथ अफ्रीका के खिलाफ कोई टेस्ट मैच नहीं खेला है और साउथ अफ्रीका में भी दोनों पहली बार इस टीम के खिलाफ टेस्ट सीरीज में हिस्सा लेंगे। यानी साउथ अफ्रीका की टीम के खिलाफ इन दोनों का यह टेस्ट डेब्यू होगा। वैसे तो दोनों खिलाड़ी टेस्ट डेब्यू भारत के लिए कर चुके हैं, लेकिन प्रोटियाज के खिलाफ दोनों पहला टेस्ट मैच खेलेंगे।

यशस्वी और गिल के पास साउथ अफ्रीका की उछालभरी पिच पर खेलने का अनुभव नहीं है जहां गेंद को भारत के मुकाबले सामान्य से ज्यादा उछाल मिलती है। यहां खेलने के लिए गेंद को छोड़ना सबसे अहम होगा और क्रीज पर टिकना रन बनाने की कुंजी होगी, लेकिन साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाजों का सामना दोनों बल्लेबाज किस तरह से करते हैं यह देखना दिलचस्प होने वाला है। वैसे एक बात तो तय है कि इस दौरे से दोनों खिलाड़ियों को काफी कुछ सीखने को मिलेगा जो उनके भविष्य के लिए अच्छा होगा।

पहले टेस्ट के लिए भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन

रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मुकेश कुमार।