IND vs SA: बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच से पहले भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाले दो मैचों की टेस्ट सीरीज को काफी अहम बताया और कहा कि इसे जीतना टीम इंडिया के लिए एक बड़ी उपलब्धि होगी। उन्होंने केएल राहुल को लेकर कहा कि मुझे नहीं पता है कि वह कितने लंबे समय तक विकेटकीपिंग करना चाहेगा, लेकिन वह अभी इस रोल को निभाने को लेकर काफी इच्छुक है।
चुनौती के लिए तैयार रहते हैं राहुल
रोहित शर्मा को केएल राहुल की एक बात जो सबसे ज्यादा पसंद आती है वह ये है कि वह किसी भी चुनौती को लेने को तैयार रहते हैं और अपनी भूमिका को लेकर काफी लचीले हैं। उन्होंने कहा कि हर क्रिकेटर को अपने क्रिकेट करियर के दौरान कई तरह के बदलावों से गुजरने की जरूरत पड़ती है, सिर्फ कुछ ही खिलाड़ी ऐसे होते होंगे जो एक स्थान पर शुरू करते हैं और हमेशा उसी स्थान पर खेलते हैं। हिटमैन ने आगे कहा कि केएल राहुल ने जिस तरह से वनडे वर्ल्ड कप 2023 में कीपिंग की वह देखना शानदार था। वह काफी कड़ी मेहनत कर रहा है और वह खुद ही इस भूमिका को संभालने के लिए काफी इच्छुक था। इससे हमें पांचवें, छठे या सातवें नंबर पर एक बल्लेबाज को उतारने का एक विकल्प मिल जाता है।
मध्यक्रम में बल्लेबाजी करेंगे राहुल
रोहित ने यह भी संकेत दिया कि राहुल अपने अनुभव की वजह से मध्यक्रम में बल्लेबाजी करेंगे। उन्होंने कहा कि उसने पिछली बार पारी का आगाज करते हुए 100 रन बनाये थे, लेकिन इस बार वह मध्यक्रम में खेलेगा। हमने देखा है कि वह वनडे में ज्यादातर चीजें इसी स्थान पर खेलते हुए करता है। वह मध्यक्रम में बल्लेबाजी करता है, वह परिस्थितियों को समझता है और अनुभवी खिलाड़ी है। वह जानता है कि खेल के विभिन्न चरण में किस चीज की जरूरत होती है और हमें मजबूत संतुलन मुहैया कराता है।
पहले टेस्ट के लिए भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन
रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मुकेश कुमार।