India vs South Africa, Ind vs SA 1st Test Match Dream11 Team Prediction, Playing 11 Today Match: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 2 मैच की टेस्ट सीरीज की शुरुआत 26 दिसंबर से होगी। पहला टेस्ट मैच 26 से 30 दिसंबर 2023 के बीच सेंचुरियन के सुपरस्पोर्ट पार्क में खेला जाना है। साउथ अफ्रीका के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पुनः प्रवेश के बाद से भारत ने वहां आठ टेस्ट दौरे किए हैं। इनमें से वह जीत के सबसे करीब 2010-11 में पहुंचा था। तब तीन टेस्ट मैच की सीरीज 1-1 से बराबरी पर समाप्त हुई थी।
दो साल पहले क्रिकेट विशेषज्ञों को लगा था कि दक्षिण अफ्रीका में टेस्ट सीरीज जीतने का भारत के लिए ‘सर्वश्रेष्ठ अवसर’ था। टीम इंडिया ने पहला टेस्ट जीत भी लिया था, लेकिन अगले दोनों मैच हार गई और मौका गंवा दिया।
India vs South Africa 1st Test Match Live Streaming: Watch Here
सेंचुरियन टेस्ट जीतने वाली टीम को मिलेगी अजेय बढ़त
इस बार सीरीज छोटी है सिर्फ दो टेस्ट मैच (सेंचुरियन और केपटाउन में) की। जो भी टीम पहले जीतेगी उसे अजेय बढ़त मिल जाएगी। हालांकि, यह कहना जितना आसान है, करना उतना आसान नहीं है। टेम्बा बावुमा और उनकी ब्रिगेड भारत के खिलाफ अपने अजेय घरेलू रिकॉर्ड को बरकरार रखने के लिए सबकुछ झोंक देंगे।
डीन एल्गर को यादगार विदाई देना चाहेगी साउथ अफ्रीकी टीम
साउथ अफ्रीका टीम अपने पूर्व कप्तान डीन एल्गर को यादगार विदाई देने की भी कोशिश करेगी। डीन एल्गर इस सीरीज के अंत में संन्यास ले लेंगे। वैसे सेंचुरियन में भी बारिश का खतरा मंडरा रहा है। टेस्ट के पहले दो दिन मौसम अच्छा नहीं दिख रहा है। इस लेख में भारत और साउथ अफ्रीका की प्लेइंग इलेवन के बारे में बात करेंगे।
चोटों से उबर चुके हैं रबाडा और एनगिडी
कगिसो रबाडा (एड़ी में चोट) और लुंगी एनगिडी (टखने में मोच) अपनी-अपनी चोटों से उबर गए हैं। उन्हें अंतिम एकादश में शामिल होना चाहिए। जब भारत ने पिछली बार साउथ अफ्रीका का दौरा किया था तब कीगन पीटरसन प्लेयर ऑफ द सीरीज रहे थे, लेकिन तब से उनके प्रदर्शन में गिरावट आई है। उन्हें प्लेइंग इलेवन में जगह बनाने के लिए अनकैप्ड डेविड बेडिंगम से तगड़ी चुनौती का सामना करना पड़ेगा।
प्रसिद्ध कृष्णा कर सकते हैं टेस्ट में डेब्यू
बारिश की आशंका के चलते भारतीय टीम मैनेजमेंट रविचंद्रन अश्विन की जगह शार्दुल ठाकुर को चुन सकता है। प्रसिद्ध कृष्णा और मुकेश कुमार के बीच रोहित शर्मा प्रसिद्ध की ओर झुक सकते हैं। प्रसिद्ध कृष्णा 2021-22 में टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू करने से चूक गए थे।
India vs South Africa Playing 11 Team Prediction
भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, जसप्रित बुमराह, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज।
साउथ अफ्रीका की संभावित प्लेइंग इलेवन: डीन एल्गर, एडेन मार्कराम, टोनी डी जोरजी, टेम्बा बावुमा (कप्तान), डेविड बेडिंघम/कीगन पीटरसन, काइल वेरिन (विकेटकीपर), मार्को यानसेन, केशव महाराज, गेराल्ड कोएत्जी, कगिसो रबाडा, लुंगी एनगिडी।