भारतीय टीम साउथ अफ्रीका के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 14 नवंबर से कोलकाता के ईडेन गार्डेन्स में खेलेगी। इस मुकाबले से पहले भारत के कुछ पुराने टेस्ट आंकड़े भी सामने आए हैं जो इसी मैदान से जुड़े हुए हैं। भारत ने अभी तक यहां कुल 42 टेस्ट मैच खेले हैं लेकिन खास बात यह है कि भारत ने जीते सिर्फ 31 प्रतिशत मैच ही हैं यानी 50 प्रतिशत से भी कम भारत का इस मैदान पर सक्सेस रेट है।
ईडेन गार्डेन्स में भारत का टेस्ट रिकॉर्ड
कुल मैच- 42
जीत- 9
हार- 13
ड्रॉ- 20
भारतीय टीम ने इस ऐतिहासिक ईडेन गार्डेन्स के ग्राउंड पर आखिरी टेस्ट मैच 2019 में खेला था। उस मैच में टीम इंडिया ने बांग्लादेश को पारी और 46 रन से मात दी थी। अब शुभमन गिल की कप्तानी में यहां पहली बार भारतीय टीम खेलने उतरेगी। इस मैदान पर भारत की साउथ अफ्रीका के साथ भी तीन बार भिड़ंत हो चुकी है जिसमें से दो बार टीम इंडिया ने जीत दर्ज की है।
कब-कब हुआ भारत-साउथ अफ्रीका का मुकाबला?
कोलकाता के इस ऐतिहासिक मैदान पर भारत और साउथ अफ्रीका के बीच कुल तीन टेस्ट मैच खेले जा चुके हैं। 1996 में आखिरी बार भारतीय टीम यहां साउथ अफ्रीका से हारी थी। उसके बाद 2008 और 2010 में भारत ने प्रोटियाज को यहां मात दी है। यानी यह भी कह सकते हैं कि 29 साल से साउथ अफ्रीका की टीम को इस मैदान पर टेस्ट जीत का इंतजार है।
प्लेइंग 11 को लेकर दुविधा?
जहां ईडेन गार्डेन्स के सक्सेस रेट को देख कप्तान शुभमन गिल और हेड कोच गौतम गंभीर चिंता में दिख सकते हैं। तो प्लेइंग 11 को लेकर भी दोनों की दुविधा बढ़ चुकी है। क्योंकि ऋषभ पंत जो टेस्ट के उपकप्तान हैं वो वापस आ चुके हैं और दूसरे विकेटकीपर ध्रुव जुरेल भी लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। ऐसे में प्लेइंग 11 में ध्रुव को कैसे जगह दी जाए इसको लेकर कप्तान और कोच के बीच विचार-विमर्श निश्चित जारी होगा। जबकि सौरव गांगुली ने जुरेल को सुदर्शन की जगह बतौर नंबर 3 के बल्लेबाज खिलाने की भी सलाह दी है।
