एशिया कप फाइनल मैच में पाकिस्तान पर भारत की जीत से देश में जश्न का माहौल है। टूर्नामेंट जीतने के बाद भी टीम इंडिया को ट्रॉफी नहीं मिली तो कप्तान सूर्यकुमार यादव X पर AI जनरेटेड एशिया कप थामे एक तस्वीर पोस्ट की। इस तस्वीर में तिलक वर्मा भी नजर आ रहे है। इस तस्वीर के साथ सूर्यकुमार यादव ने लिखा, “गेम के बाद सिर्फ चैंपियन याद किए जाते हैं न कि ट्रॉफी की तस्वीर।”

इससे पहले मीडिया से बात करते हुए टीम इंडिया के कैप्टन सूर्यकुमार यादव ने कहा कि उन्होंने ऐसा पहले कभी नहीं देखा कि विजेता टीम को ट्रॉफी न मिले। उन्होंने कहा, “मेरी असली ट्रॉफी मेरी टीम है।”

मैच के बाद जब पीटीआई ने सूर्यकुमार यादव से सवाल किया कि सात मैच जीतने के बाद ट्रॉफी से वंचित रह जाने पर कैसा महसूस हुआ तो उन्होंने कहा, “मुझे लगता है कि जब से मैंने क्रिकेट खेलना और फॉलो करना शुरू किया है, तब से मैंने कभी ऐसा नहीं देखा कि एक चैंपियन टीम को ट्रॉफी से वंचित कर दिया जाए। मेरा मतलब है, वो भी कड़ी मेहनत से हासिल की गई ट्रॉफी से। ऐसा नहीं है कि ये आसानी से मिल गया। ये टूर्नामेंट जीत कड़ी मेहनत से हासिल की गई थी।”

यह भी पढ़ें: एशिया कप: टीम इंंडिया को बीसीसीआई देगा 21 करोड़ रुपये इनाम, कहा- शानदार प्रदर्शन पर बहुत गर्व है

उन्होंने आगे कहा, “हम 4 सितंबर से यहां थे, आज हमने एक मैच खेला। दो दिनों में लगातार दो अच्छे मैच। मुझे लगता है कि हम इसके हकदार थे। और मैं इससे ज्यादा कुछ नहीं कह सकता। मुझे लगता है कि मैंने अपनी बात बहुत अच्छी तरह कह दी है।”

यह भी पढ़ें: दुबई में पाकिस्तान की डबल बेइज्जती, भारत ने मोहसिन नकवी से नहीं ली एशिया कप की ट्रॉफी

‘मेरी ट्रॉफियां ड्रेसिंग रूम बैठी हैं’

उन्होंने यह भी कहा, “… मेरी ट्रॉफियां मेरे ड्रेसिंग रूम में बैठी हैं। मेरे साथ सभी 14 खिलाड़ी। पूरा सपोर्ट स्टाफ। यही असली ट्रॉफियां हैं। ये असली पल हैं जिन्हें मैं प्यारी यादों के रूप में अपने साथ ले जा रहा हूं जो आगे भी हमेशा मेरे साथ रहेंगी। और बस इतना ही।”

पाकिस्तान के एक पत्रकार ने जब सूर्यकुमार यादव से मोहसिन नकवी से ट्रॉफी न लेने को लेकर सवाल किया तो उन्होंने कि हमने ग्राउंंड पर यह फैसला किया। किसी ने हमसे ऐसा करने के लिए नहीं कहा।

यह भी पढ़ें: ‘खेल के मैदान पर ऑपरेशन सिंदूर…’, एशिया कप में भारत की जीत पर आया पीएम मोदी का रिएक्शन