भारत में 3 महीने बाद होने वाले वनडे विश्व कप में पाकिस्तान की भागीदारी को लेकर पेंच अभी भी फंसा हुआ है। पाकिस्तान लगातार भारत में नहीं खेलने के रूख पर कायम है। आईसीसी की ओर से वर्ल्ड कप के शेड्यूल की घोषणा के बाद से ही पाकिस्तान भारत में खेलने से इनकार कर रहा है। इस बीच पीसीबी के कार्यवाहक अध्यक्ष जका अशरफ इस मुद्दे को ICC के समक्ष ले जाने वाले हैं।
आईसीसी की बैठक में उठेगा यह मुद्दा
जानकारी के मुताबिक, जका अशरफ इस सप्ताह डरबन में होने वाली आईसीसी की बैठक में इस मुद्दे को उठाने वाले हैं। बताया जा रहा है कि पीसीबी की ओर से इस बैठक में वनडे विश्व कप में पाकिस्तान के मैच किसी न्यूट्रल वेन्य पर कराए जाने की मांग हो सकती है और यह मांग जका अशरफ की तरफ से की जाएगी। यह जानकारी पाकिस्तान के खेल मंत्री एहसान माजरी ने दी है।
क्या कहा एहसान माजरी ने?
एहसान माजरी ने कहा है कि जका अशरफ इस मुद्दे को उठाएंगे कि जब भारतीय टीम एशिया कप के लिए पाकिस्तान की यात्रा नहीं कर सकती तो विश्व कप में पाकिस्तान के मैच किसी तटस्थ स्थानों पर क्यों नहीं खेले जा सकते। बता दें कि एहसान माजरी ने एक दिन पहले भी यह कहा था कि अगर भारत एशिया कप के मैच किसी तटस्थ स्थान पर खेलेगा तो पाकिस्तान भी ऐसा ही करेगा।
अंतिम फैसला लेने वाली कमेटी के सदस्य हैं माजरी
आपको बता दें कि पाकिस्तान के खेल मंत्री एहसान माजरी उस कमेटी के भी सदस्य हैं, जो पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ ने गठित की है। यह कमेटी ही इस बात का फैसला करेगी कि पाकिस्तान की टीम विश्व कप खेलने भारत जाएगा या फिर नहीं। भारत ने पहले ही एशिया कप के लिए पाकिस्तान जाने पर आपत्ति जताई थी और पाकिस्तान में खेलने से इनकार कर दिया था।
एशिया कप पाकिस्तान में नहीं खेलेगा भारत
भारत की आपत्ति के बाद एशियाई क्रिकेट काउंसिल (एसीसी) ने हाइब्रिड मॉडल के साथ एशिया कप की तारीखों का ऐलान किया था। एशिया कप 2023 का आयोजन 31 अगस्त से 17 सितंबर के बीच श्रीलंका में होगा जबकि 4 मैच पाकिस्तान में होंगे। जाहिर है कि भारत के मैच श्रीलंका में खेले जाएंगे।