भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व स्पिनर हरभजन सिंह ने बताया कि भारत और पाकिस्तान बीच होने वाले मैच में विराट कोहली और शाहीन अफरीदी के बीच रोचक मुकाबला देखने को मिलेगा और इस मुकाबले में किसे जीत मिलेगी उन्होंने यह भी बताया। भज्जी का मानना है कि वह इस मैच में अफरीदी के खिलाफ जंग जीतने में कामयाब रहेंगे। भारत 14 अक्टूबर यानी शनिवार को पाकिस्तान के खिलाफ इस वर्ल्ड कप का अपना तीसरा लीग मैच खेलने के लिए उतरेगा।
कोहली को अफरीदी के खिलाफ जंग में मिलेगी जीत
हरभजन सिंह ने स्टार स्पोर्ट्स पर बात करते हुए कहा कि अहमदाबाद में कोहली और अफरीदी के बीच बेहतरीन मुकाबला होगा, लेकिन कोहली के फॉर्म को देखते हुए उन्होंने इस मुकाबले में उनके जीत का समर्थन किया। कोहली ने इस वनडे वर्ल्ड कप के शुरुआती दो मैचों में लगातार अर्धशतक लगाए हैं। भज्जी ने कहा कि यह एक रोचक मुकाबला होगा और मुझे लगता है कि कोहली जिस तरह की फॉर्म में हैं वह इस लड़ाई को जीतेंगे। शाहीन गेंद को पूरी तरह से पिच करते हैं और बल्लेबाजों को एलबीडब्ल्यू आउट करने या नई गेंद से बोल्ड करने की कोशिश करते हैं।
भारत-पाकिस्तान वर्ल्ड कप मुकाबले की लाइव अपडेट्स यहां पढ़ें
भज्जी ने आगे कहा कि अगर हालात अफरीदी के अनुकूल हों तो वह एक शानदार गेंदबाज हैं, लेकिन जब हालात उनके पक्ष में नहीं है तो वह एक साधारण तेज गेंदबाज बन जाते हैं। अफरीदी ने इस वर्ल्ड कप के शुरुआती दो मैचों में सिर्फ दो विकेट लिए हैं। भज्जी ने आगे कहा कि अगर आप एशिया कप और इस वर्ल्ड कप के दो मैचों को देखें तो शाहीन पिछले 5 से 7 मैचों में उस तरह का प्रभाव नहीं छोड़ पाए हैं। उसे परिस्थितियों की जरूरत है और यदि परिस्थितियाँ अच्छी हैं, तो वह एक उत्कृष्ट गेंदबाज बन जाता है, लेकिन यदि परिस्थितियां उसके पक्ष में नहीं हैं, तो वह सिर्फ एक अच्छा गेंदबाज है।