पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम भारत के खिलाफ वनडे वर्ल्ड कप 2023 के लीग मैच में किस्मत से बच गए जबकि वह कुलदीप यादव की गेंद पर पहली पारी के 25वें ओवर की तीसरी गेद पर आउट हो गए थे। अंपायर ने बाबर आजम को आउट नहीं दिया और उन्होंने इसका पूरा फायदा उठाया और भारत के खिलाफ 57 गेंदों पर चौका लगाते हुए अपना अर्धशतक पूरा किया। बाबर आजम ने अपनी अर्धशतकीय पारी के दौरान 7 चौके लगाए। हालांकि इसके बाद बाबर आजम इसी स्कोर पर मोहम्मद सिराज की गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए। यह बाबर आजम का वनडे में भारत के खिलाफ पहला अर्धशतक रहा साथ ही टीम इंडिया के खिलाफ इस प्रारूप में उनका बेस्ट स्कोर भी रहा।

कुलदीप यादव की गेंद पर अंपायर के गलत फैसले ने बाबर को बचाया

इस मैच की पहली पारी का 25वां ओवर कुलदीप यादव फेंक रहे थे और इसकी तीसरी गेंद पर उनकी गेंद बाबर आजम के पैर से टकरा गई। भारतीय टीम में जोरदार अपील की, लेकिन अंपायर ने उन्हें आउट नहीं दिया, लेकिन कुलदीप यादव ने कप्तान रोहित को रिव्यू लेने के मना लिया। रिव्यू में साफ दिख रहा था कि गेंद लाइन पर पिच हुई थी और इंपैक्ट भी सही था साथ ही गेंद लेग स्पंट को बिखेर रही थी, लेकिन यहां पर अंपायर के कॉल को लिया गया और बाबर आजम बच गए। अगर अंपायर बाबर आजम को आउट देते तो वह अर्धशतक लगाने से पहले ही यानी आउट हो जाते।

मो. सिराज ने बाबर आजम को किया बोल्ड

बाबर आजम बेशक 25वें ओवर मे किस्मत के भरोसे आउट होने से बच गए, लेकिन इसके बाद वह पहली पारी के 30वें ओवर की चौथी गेंद पर मो. सिराज के हाथों बोल्ड आउट हो गए। सिराज की यह गेंद गुड लेंथ डीलिवरी थी जो एंगल ले रही थी और बाबर इसे थर्ड मैन की दिशा में खेलना चाह रहे थे, लेकिन गेंद ऊपर रह गई और ऑफ स्टंप से टकरा गई और वह आउट हो गए। इस विकेट के रूप में सिराज ने भारत को तीसरी सफलता दिलाई और रिजवान और बाबर के बीच चल रही मजबूत साझेदारी को तोड़ दिया। इन दोनों के बीच तीसरे विकेट के लिए इस मैच में 82 रन की साझेदारी हुई।