ICC ODI WORLD CUP 2023: एशिया कप का शेड्यूल जारी होते ही पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप में हिस्सा लेने को लेकर पेंच फंसा दिया है। ईएसपीएनक्रिकइंफो के अनुसार, इस वर्ष के अंत में भारत में होने वाले 50 ओवर के विश्व कप में पाकिस्तान की हिस्सेदारी उनके देश की सरकार की मंजूरी पर निर्भर है।
ईएसपीएनक्रिकइंफो ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के अध्यक्ष नजम सेठी के हवाले से लिखा, बोर्ड ने इस साल के एकदिवसीय विश्व कप के एक मसौदा कार्यक्रम के जारी होने के बाद आईसीसी को लिखा है कि वह एकतरफा फिक्चर लिस्ट को मंजूरी नहीं दे सकता।
नजम सेठी ने कहा, ‘हमने आईसीसी को लिखा है कि हम इस (विश्व कप कार्यक्रम) को स्वीकृति या अस्वीकृति नहीं दे सकते। यह हमारी सरकार पर निर्भर है, उसे ही फैसला करना है। जैसे जब भारत की बात आती है तो यह उनकी सरकार है जो तय करती है कि वे कब खेलेंगे।’
नजम सेठी ने कहा, ‘हमसे यह पूछने का कोई मतलब नहीं है कि क्या हम अहमदाबाद में खेलेंगे। पहले तो यह तय होगा कि हम जा रहे हैं या नहीं, फिर सरकार तय करेगी कि हम कहां जाएंगे। हमारा फैसला इन दो महत्वपूर्ण शर्तों पर टिका होगा।’
साल 2016 के बाद से पाकिस्तान ने नहीं किया है भारत का दौरा
ईएसपीएनक्रिकइंफो (ESPNcricinfo) की रिपोर्ट के अनुसार, वनडे वर्ल्ड कप 2023 पांच अक्टूबर से शुरू होने वाला है। भारत और पाकिस्तान का मुकाबला 15 अक्टूबर को होना तय है। लीग चरण के दौरान पाकिस्तान को पांच स्थानों पर खेलना है। पाकिस्तान ने 2016 टी20 विश्व कप के बाद से भारत का दौरा नहीं किया है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) सचिव जय शाह ने संकेत दिए थे कि लंदन में 7-11 जून को खेले गए विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के दौरान वर्ल्ड कप 2023 का फिक्चर जारी किया जाएगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ।
नजम सेठी के मुताबिक, फिक्चर जारी होने में इसलिए देरी हो सकती है, क्योंकि पीसीबी को प्रतिक्रिया देने के लिए और समय की आवश्यकता है। दरअसल, आईसीसी ने हिस्सा लेने वाले सभी देशों के बोर्डों और प्रसारकों के साथ विश्व कप यात्रा कार्यक्रम पर प्रतिक्रिया मांगी थी। बीसीसीआई (BCCI) कार्यक्रम की घोषणा करने ही वाली थी, लेकिन हमने उनसे कहा कि हम सरकार की स्वीकृति के बिना इसकी पुष्टि नहीं कर सकते।
साल 2016 में भी पीसीबी ने पाकिस्तान सरकार से ली थी मंजूरी
नजम सेठी ने कोई समय सीमा नहीं बताई कि पाकिस्तान सरकार उन्हें कब तक जवाब देगी, लेकिन इसके जल्द ही होने की संभावना नहीं है क्योंकि देश अक्टूबर में होने वाले आम चुनावों की तैयारी कर रहा है। साल 2016 में भी पीसीबी ने अपनी सरकार से मंजूरी मांगी थी, जिसके बाद तीन सदस्यीय टीम ने भारत का दौरा किया था, जहां पाकिस्तान को अपने मैच खेलने थे। इसके बाद धर्मशाला में पाकिस्तान का मैच कोलकाता स्थानांतरित कर किया गया था।