भारत और पाकिस्तान के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में विश्व कप का मुकाबला खेला जा रहा है। इस हाईवोल्टेज मैच को देखने के लिए देशभर से क्रिकेट फैंस अहमदाबाद पहुंचे हैं। इसके अलावा स्टेडियम में भारतीय क्रिकेटर्स की पत्नियां भी मैच देखने पहुंची हैं। इनमें रोहित शर्मा की पत्नी रितिका सजदेह, विराट कोहली की पत्नी अनुष्का शर्मा, और रविंद्र जडेजा की पत्नी रिवाबा शामिल हैं। इन तीनों को एकसाथ बैठे देखा गया है।
उर्वशी ने लगाया ग्लैमर का तड़का
इसके अलावा भारत-पाकिस्तान मैच में ग्लैमर का तड़का भी लग चुका है, क्योंकि बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला टीम इंडिया को चीयर करने पहुंची हैं। उर्वशी रौतेला ब्लू कलर की फिटिंग आउटफिट में स्टेडियम के अंदर नजर आई हैं। हालांकि उन्होंने स्टेडियम में जाने का सबूत अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी दिया है। उर्वशी ने इंस्टा स्टोरी पर एक वीडियो लगाया है, जिसमें उर्वशी ब्लू कलर की ड्रेस में कहर ढहा रही हैं। उर्वशी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रही हैं।
यह हस्तियां भी पहुंची स्टेडियम
बॉलिवुड हस्तियों के अलावा कई बड़ी हस्तियां भी इस मैच को देखने पहुंची हैं। मास्टर-ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर भी मैच देखने पहुंचे हैं। दिनेश कार्तिक भी स्टेडियम में हैं। इसके अलावा गौतम गंभीर, इरफान पठान, सुनील गावस्कर, रवि शास्त्री ब्रॉडकास्टिंग टीम का हिस्सा हैं। सिंगर अरिजित सिंह भी दर्शकों के बीच बैठकर टीम इंडिया को चीयर कर रहे हैं।
बैकफुट पर पाकिस्तान
बात करें मैच की तो पाकिस्तान की टीम टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी कर रही है। पाकिस्तान को शुरुआत अच्छी मिली थी, लेकिन 33वें ओवर से टीम लड़खड़ा गई। 10 रन के अंदर पाकिस्तान के तीन विकेट गिर गए। जसप्रीत बुमराह ने 2 झटके दिए। बाबर आजम अर्द्धशतक बनाकर पवेलियन लौट गए। वहीं मोहम्मद रिजवान 49 पर पवेलिय लौटे।
