पाकिस्तान क्रिकेट टीम वर्ल्ड कप खेलने के लिए सात साल के लंबे इंतजार के बाद भारत आई है। जिन दिन से वह हैदराबाद एयरपोर्ट पर पहुंचे तबसे लेकर अब तक हर होटेल में, हर इवेंट में हर स्टेडियम में खिलाड़ियों को सम्मान दिया जा रहा है। शनिवार को जब नरेंद्र मोदी स्टेडियम में पाकिस्तानी टीम भारत का सामना उतरी तो फैंस ने एक बार फिर कुछ ऐसा किया जिसने खेल भावना का उदाहरण दिया।
पाकिस्तान के राष्ट्रगान भारतीय फैंस भी खड़े रहे
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने ट्विटर पर वीडियो शेयर किया है जिसमें उनके अध्यक्ष जका अशरफ नजर आ रहे हैं। यह वीडियो उस समय का है जब मैच की शुरुआत से पहले पाकिस्तान का राष्ट्रगान बजाया जा रहा था। पाकिस्तान के खिलाड़ी, अधिकारी और जका अशरफ ही नहीं बल्कि स्टेडियम में मौजूद कई भारतीय फैंस ने भी खड़े होकर सम्मान दिया। वीडियो में जहां तक भी दिखाई दिया, भारतीय जर्सी पहने हुए फैंस खड़े हुए नजर आए।
अशरफ भारत-पाकिस्तान मैच के लिए पहुंचे अहमदाबाद
अशरफ 11 अक्टूबर को भारत पहुंचे थे। पाकिस्तानी पत्रकारों के वीजा की प्रक्रिया शुरू होने के बाद अशरफ ने भारत आने का फैसला किया था। उन्होंने भारत के खिलाफ मैच से पहले अपनी टीम का हौसला बढ़ाया था। पाकिस्तान के अब तक के प्रदर्शन पर खुशी जताई थी। भारत से पहले मुकाबले में टीम ने अब तक नीदरलैंड और श्रीलंका के खिलाफ अपने दोनों मुकाबले आसानी से जीते हैं।
अशरफ ने दिया टीम को संदेश
उन्होंने कहा, ‘‘विश्व कप में अब तक दोनों मैच जीतकर खिलाड़ियों ने जिस तरह का प्रदर्शन किया है उससे मैं बेहद खुश हूं। पीसीबी प्रबंधन समिति और पूरा देश मौजूदा विश्व कप में सफल अभियान के लिए खिलाड़ियों के साथ खड़ा है। ’’ उन्होंने कहा कि पाकिस्तान को निडर क्रिकेट खेलना चाहिए। अशरफ ने कहा, ‘‘टीम को प्रेरित करने के लिए मैं भारत की यात्रा कर रहा हूं और भारत के खिलाफ मैच से पहले उन्हें मेरा संदेश है कि उसी तरह का निडर क्रिकेट खेलो जैसा अब तक प्रतियोगिता में खेल रहे हो।’’