IND vs PAK World Championship of Legends 2024: वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स 2024 में पाकिस्तानी की टीम यूनिस खान की कप्तानी में कमाल कर रही है और इस टीम ने लगातार अपने शुरुआती तीन मुकाबले जीत लिए हैं। इन 3 मैचों में जीत के साथ पाकिस्तान के 6 अंक हैं और ये टीम प्वाइंट्स टेबल में पहले नंबर पर है।

पाकिस्तान ने अपनी तीसरे ग्रुप मैच में भारत को भी हरा दिया। भारत को हराने के बाद पाकिस्तान टीम की कप्तानी कर रहे यूनिस खान का अहंकार सामने आया और उन्होंने कहा कि हमने टी20 वर्ल्ड कप 2024 में मिली हार का बदला ले लिया। पाकिस्तान के खिलाफ हुए मैच में युवराज सिंह की जगह हरभजन सिंह ने भारत की कप्तानी की थी।

यूनिस खान ने कहा- हम भारत को हराना चाहते थे

भारत को हराने के बाद यूनिस खान ने कहा कि टी20 वर्ल्ड कप 2024 में बाबर आजम की कप्तानी में पाकिस्तान की टीम ग्रुप स्टेज में हारकर ही टूर्नामेंट से बाहर हो गई थी जो हमारे लिए काफी निराश करने वाला था। हम यहां पर भारत को हराना चाहते थे और अपने फैंस को मुस्कुराने के लिए कुछ देना चाहते थे। आपको बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप 2024 का 19वां लीग मैच भारत और पाकिस्तान के बीच नासाउ काउंटी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया था। इस मैच में भारत ने पाकिस्तान की टीम को रोमांचक मुकाबले में 6 रन से हराया था।

वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स 2024 में भारत-पाकिस्तान के बीच खेला गया मुकाबला काफी रोमांचक था जिसमें पाकिस्तान की टीम ने 20 ओवर में अपने शुरुआती तीन बल्लेबाजों के अर्धशतक के दम पर 4 विकेट पर 243 रन ठोक डाले। भारत को जीत के लिए 244 रन का टारगेट मिला था जहां तक पहुंचना किसी भी लिहाज से आसान तो नहीं था और ऐसा हुआ भी। भारतीय टीम ने 20 ओवर में 9 विकेट पर 175 रन बनाए और उसे हार मिली। ये भारत की तीसरे मैच में पहली हार थी और अब भारत के 2 मैचों मे 4 अंक हैं।

पाकिस्तान के खिलाफ भारत की तरफ से सुरेश रैना बेस्ट स्कोरर रहे और उन्होंने 40 गेंदों पर 2 छक्के और 6 चौकों की मदद से 52 रन की पारी खेली, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला पाए। पाकिस्तान की तरफ से भारत के खिलाफ दूसरी पारी में बहाव रिजान और शोएब मलिक ने 3-3 जबकि सोहेल खान और सोहेल तनवीर ने एक-एक विकेट लिए।

वहीं पाकिस्तान की बात करें तो पहली पारी में इस टीम के लिए कामरान अकमल ने 40 गेंदों पर 4 छक्के और 9 चौकों की मदद से 77 रन की पारी खेली जबकि शरजील खान ने 30 गेंदों पर 72 रन ठोक डाले। कामरान और शरजील के बीच पहले विकेट के लिए 145 रन की साझेदारी हुई। वहीं तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए शान मसूद ने भी अपने हाथ दिखाए और 26 गेंदों पर 5 छक्के और 2 चौकों की मदद से 51 रन बना दिए। भारत की तरफ से आरपी सिंह, धवन कुलकर्णी, अनुरीत सिंह और पवन नेगी को एक-एक सफलता मिली।