INDIA vs PAKISTAN: पाकिस्तान और इंग्लैंड (PAK vs ENG) के बीच में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में भारत के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली (Virat Kohli) का फैन क्रेज देखने को मिला। इस टेस्ट मुकाबले के चौथे दिन दो पाकिस्तान (Pakistan) दर्शकों के हाथ में कोहली (Virat Kohli) से जुड़ा पोस्टर थामें देखा गया। उस पोस्टर में लिखा हुआ था कि हम बाबर (Babar Azam) से ज्यादा तुम्हें प्यार करते हैं कोहली। कोहली प्लीज एशिया कप (Asia Cup) खेलने पाकिस्तान (Pakistan) आइए।

पाकिस्तान और इंग्लैंड टेस्ट में दिखा विराट कोहली का क्रेज (Virat Kohli’s craze seen in Pakistan and England Test)

इस पोस्टर में फैन ने विराट कोहली को एशिया कप खेलने के लिए पाकिस्तान आने का अनुरोध किया है। एक पोस्टर में लिखा था हाई, किंग कोहली। पाकिस्तान आइए एशिया कप खेलने। जबकि दूसरे पोस्टर में लिखा था, हम बाबर से ज्यादा आपको प्यार देंगे किंग कोहली। इसके बाद सोशल मीडिया पर यह तस्वीर खूब वायरल हो रही हैं।

कोहली ने नहीं किया है कभी पाकिस्तान का दौरा (Kohli has never visited Pakistan)

भारत ने आखिरी बार 2008 में पाकिस्तान का दौरा किया था, तब भारतीय टीम का हिस्सा नहीं थे। वैसे भी राजनीतिक एंव कूटनीतिक संबंधों में खटास आने के चलते भारत- पाक की टीमें द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेलती हैं। केवल आईसीसी टूर्नामेंट्स में ही दोनों देशों की भिड़त होती है।

दोनों देशों के बीच पिछली बार 2012-13 में  भारतीय जमीं पर द्विपक्षीय सीरीज हुई थी. तब पाकिस्तान ने तीन एकदिवसीय और दो टी20 मुकाबलों के लिए भारत का दौरा किया। जहां वनडे सीरीज में पाक 2-1 से विजयी हुई। वहीं टी20 सीरीज 1-1 के बराबरी से खत्म हुआ था।

एशिया कप को लेकर स्थिति अभी साफ नहीं (The situation regarding the Asia Cup is not yet clear)

एशिया कप 2023 की मेजबानी पाकिस्तान को करनी है। लेकिन पूरी तरह स्थिति साफ नहीं हुई है कि वहां एशिया कप होगा या नहीं। बीसीसीआई सचिव जय शाह ने कुछ महीने पहले कहा था कि भारतीय टीम एशिया कर के लिए पाकिस्तान का दौरा नहीं करेगी। इसके बाद रमीज राजा के तरफ से उसको लेकर अनेकों बयान आ चुके है। रमीज राजा ने कहा कि अगर भारतीय टीम पाकिस्तान नहीं आएगी तो हम भी भारत नहीं जाएंगे। इसको लेकर अभी तक कुछ स्थिति साफ नहीं हो पाई है।