Asia Cup 2022: एशिया कप 2022 में सभी की निगाहें 28 अक्टूबर को होने वाली भारत-पाकिस्तान के बीच मुकाबले पर होगी। टी-20 वर्ल्ड कप 2021 के बाद पहली बार दोनों टीमों का आमना-सामना होगा। बाबर आजम की अगुवाई वाली टीम ने विराट कोहली की टीम को 10 विकेट से हराकर इतिहास रचा था। राजनीतिक तनाव के कारण दोनों टीमें सिर्फ आईसीसी टूर्नामेंट या एशिया कप में ही एक दूसरे के खिलाफ खेल पाती हैं। हालांकि, हमेशा से ऐसा नहीं रहा है और दोनों टीमों के बीच कई यादगार मुकाबले देखने को मिले हैं।
पाकिस्तान के महान गेंदबाज वसीम अकरम ने 1986 के एक ऐसे ही मुकाबले की कहानी बताई है जब पाकिस्तान ने एशिया कप के फाइनल में भारत पर एक विकेट की नाटकीय जीत हासिल की थी। पाकिस्तान को आखिरी गेंद पर जीत के लिए 4 रनों की जरूरत थी। दिग्गज बल्लेबाज जावेद मियांदाद ने चेतन शर्मा को छक्का लगा दिया था।
अकरम ने उस मुकाबले में भारत के कप्तान कपिल देव के साथ बातचीत में खुलासा किया कि अंतिम कुछ ओवरों के दौरान पाकिस्तान के खेमे में काफी तनाव था। दो युवा क्रिकेटर जाकिर खान और मोहसिन कमाल रोने भी लगे थे। उन्होंने स्टार स्पोर्ट्स के शो पर बताया, “मुझे याद है कि मैं रन आउट हो गया था। तौसीफ अहमद ने एक तेज सिंगल लिया और फिर मियांदाद ने ऐसा किया।”
अकरम ने आगे बताया, ” मैं तब युवा था और मेरे साथ जाकिर खान और मोहसिन कमाल भी युवा थे। वे उस मैच में नहीं खेल रहे थे, लेकिन वे लगातार रो रहे थे। मैंने उनसे पूछा, “तुम रो क्यूं रहे हो भाई? उन्होंने जवाब दिया हमें यह मैच जीतना है। मैंने उनसे कहा कि अगर रोने से हमे मैच जीत जाते, तो मैं आप सभी के साथ रोता! बस उम्मीद करो कि जावेद भाई कनेक्ट कर लें।”
इससे पहले बातचीत में कपिल देव ने खुलासा किया था कि हार का भारत के आत्मविश्वास पर गहरा प्रभाव पड़ा था और जब भी वह इस हार को याद करता हैं सो नहीं पाते हैं। अकरम को उम्मीद है कि बाबर आजम की अगुवाई वाली टीम भारत के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन करेगी और एशिया कप का ताज हासिल करेगी। उन्होंने कहा, “पिछले कुछ सालों से पाकिस्तान की टीम आगे बढ़ रही है। वे लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। हालांकि, यह एक साल पहले बात है, लेकिन मुझे लगता है कि वर्ल्ड कप में जीत से उन्हें आत्मविश्वास मिला होगा कि वे भारत का मुकाबला कर सकते हैं। “