भारतीय टीम अहमदाबाद में पाकिस्तान का सामना करने के लिए तैयार है। नरेंद्र मोदी स्टेडियम में दोनों का सामना होगा तो सभी क्रिकेट फैंस सांसे थाम कर बैठे होंगे। बीते कुछ सालों में भारत और पाकिस्तान के बीच जो मुकाबले खेले गए हैं वह बेहद रोमांचक रहे हैं। इस मैच में यूं तो हर भारतीय खिलाड़ी अपना सर्वश्रेष्ठ देने की कोशिश करेंगे लेकिन विराट कोहली से फैंस को ज्यादा ही उम्मीदें होंगी।

विराट के सामने पस्त हो जाता है पाकिस्तान

विराट कोहली ने कई बड़े मौकों पर पाकिस्तान का शिकार किया है। अपने बल्ले से विरोधी के जीत के इरादों को पस्त किया है। वह अकसर दोनों देशों के हाईवोल्टेज मुकाबलों में मैच विनर साबित हुए हैं। कोहली भले ही पाकिस्तान का काल हो लेकिन पाकिस्तानी खिलाड़ियों के लिए वह क्रिकेट की दुनिया के हीरो हैं।

आईसीसी ने शेयर किया वीडियो

आईसीसी ने मैच से महज कुछ घंटे पहले वीडियो शेयर किया जिसमें पाकिस्तानी खिलाड़ी विराट कोहली की तारीफ करते हुए दिखाई दिए। इमाम उल हक ने कहा, ‘मुझे विराट कोहली का माइंडसेट काफी पसंद है। वह ऑस्ट्रेलिया को ऑस्ट्रेलिया में स्लेज करते हैं, पंगे लेते हैं। वह कभी हार नहीं मानते हैं। उनके जैसा खेलने वाले कई होंगे लेकिन उनका माइंडसेट अलग है।’

कोहली के शॉट्स के दीवाने हैं रिजवान

शादाब खान ने विराट कोहली दिग्गज बताते हुए कहा, ‘उनके अंदर भूख है, वह बेहतर से बेहतर होना चाहता है। वह पहले ही दिग्गज खिलाड़ी है लेकिन फिर भी चाहता है कि मैं और ज्यादा इंडिया के लिए करूं।’ मोहम्मद रिजवान ने कोहली की बल्लेबाजी की तारीफ करते हुए कहा, ‘जब वह कुछ रन बना लेता है और सेट हो जाता है उसके बाद उसके शॉट्स सबसे अलग होते हैं। वह दुनिया के सभी खिलाड़ियों से अलग होते हैं। उसके आसपास भी कोई नहीं है।’