पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के चीफ रमीज राजा ने चार देश भारत, पाकिस्तान, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच टी20 सुपर सीरीज करवाने का प्लान पेश किया था। उनके इस प्लान पर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) ने थोड़े से बदलाव के साथ हामी भर ली है। सीए चीफ निक हॉकली ने भारत, पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच त्रिकोणीय श्रंखला आयोजित करने पर सहमति जताई है।
कराची में पाकिस्तान के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच से पहले हॉकली ने कहा कि, ऑस्ट्रेलिया तैयार है भारत और पाकिस्तान के साथ त्रिकोणीय श्रंखला के आयोजन के लिए। व्यक्तिगत तौर पर मुझे त्रिकोणीय सीरीज का कॉन्सेप्ट बेहद पसंद है। पिछले कुछ सालों में भी इसका सफल आयोजन हो चुका है। हम इसके आयोजन के लिए तैयार हैं।
उन्होंने आगे कहा कि, ऑस्ट्रेलिया में भारत और पाकिस्तान दोनों देशों के क्रिकेट प्रेमी काफी संख्या में हैं। यह एक ऐसा मुकाबला होगा जिसे हर कोई दुनिया भर में देखना चाहेगा। अगर हमें आने वाले समय में मौका मिलेगा तो हम इसके लिए खुशी-खुशी आयोजन को तैयार हैं। गौरतलब है कि, पीसीबी चीफ रमीज ने इसी साल जनवरी में यह योजना पेश की थी।
राजा ने कहा था कि, मैं एक नई लिमिटेड कंपनी की पेशकश आईसीसी में करता हूं जो कि चार देशों की सुपर सीरीज के लिए होगी और इसके अलग सीईओ होंगे। इसकी इनकम के लिए भी नया स्ट्रक्चर होना चाहिए। इसकी कमाई आईसीसी द्वारा चारों बोर्ड को बांटी जाएगी। इसके लिए हमें एक एफटीपी विंडो तैयार करने की आवश्यकता होगी।
मुंबई हमले के बाद से बढ़ी थी भारत-पाक के बीच खटास
2012-13 के बाद से भारत और पाकिस्तान के बीच कोई भी द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेली गई है। आईसीसी टूर्नामेंट में और एशिया कप में जरूर दोनों टीमें भिड़ी हैं। 2008 में 26/11 के मुंबई हमले के बाद दोनों देशों के बीच खटास पैदा हो गई थी। इससे पहले तकरीबन हर साल भारत-पाकिस्तान एक-एक करके दौरा करते थे। इसके बाद सिर्फ एक बार 2012 में पाकिस्तान ने भारत का दौरा किया था लेकिन इस हमले और श्रीलंकाई टीम पर हमले के बाद से भारतीय टीम कभी पाकिस्तान नहीं गई।
आईसीसी के आने वाले ईवेंट्स और टीमों के कार्यक्रम को ध्यान में रखते हुए इस सीरीज के 2023 तक होने की संभावना है। इसी साल टी20 वर्ल्ड कप में 23 अक्टूबर को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर भारत और पाकिस्तान का हाईवोल्टेज मुकाबला देखने को मिलेगा। इसके अलावा एशिया कप में भी दोनों टीमें आमने-सामने होंगी।