IND vs PAK T20 World Cup 2024: भारत और पाकिस्तान के बीच टी20 वर्ल्ड कप 2024 का मुकाबला न्यूयॉर्क के नासाउ क्रिकेट स्टेडियम पर रविवार को रात 8 बजे से खेला जाएगा। टी20 वर्ल्ड कप में ये 8वां मौका होगा जब दोनों टीमें एक दूसरे के खिलाफ मैदान पर उतरेगी। इससे पहले दोनों टीमों के बीच 7 बार मैच इस टूर्नामेंट में खेले जा चुके हैं जिसमें भारत को 6 मैचों में जबकि पाकिस्तान को एक मैच में जीत मिली है। पाकिस्तान के खिलाफ पिछले 7 मैचों में किस-किस भारतीय बल्लेबाजों ने सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर बनाया है इसके बारे में हम आपको बताते हैं। वैसे इन 7 मैचों में 4 बार विराट कोहली ने बाजी मारी है।

पाकिस्तान के खिलाफ 4 बार कोहली के नाम सबसे बड़ा स्कोर

टी20 वर्ल्ड कप की शुरुआत साल 2007 में हुई थी और इस सीजन में भारत ने फाइनल में पाकिस्तान को हराकर चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया था। इस सीजन में यानी साल 2007 में दोनों देशों के बीच दो बार भिड़ंत हुई थी जिसमें एक लीग मैच था और एक फाइनल मैच। साल 2007 में लीग मैच में भारत की तरफ से सबसे बड़ा स्कोर रॉबिन उथप्पा ने बनाया था। उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ इस मैच में 50 रन की पारी खेली थी। वहीं फाइनल मैच में सबसे बड़ी पारी टीम के ओपनर बल्लेबाज गौतम गंभीर ने खेली थी और उन्होंने 75 रन बनाए थे।

साल 2007 के बाद साल 2012 में पाकिस्तान के खिलाफ हुए मुकाबले में भारत के लिए सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर विराट कोहली ने बनाए थे और उन्होंने इस टीम के खिलाफ नाबाद 78 रन की पारी खेली थी वहीं इसके बाद यानी साल 2014 में फिर से कोहली ने इस टीम के खिलाफ नाबाद 36 रन की पारी खेली थी। साल 2016 में विराट कोहली ने फिर से इस टीम के खिलाफ भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए और नाबाद 55 रन की पारी खेली। साल 2021 में फिर से विराट कोहली ने बाजी मारी और 57 रन की पारी खेली तो वहीं उन्होंने साल 2022 टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ नाबाद 82 रन बनाए थे।

टी20 विश्वकप मैचों में पाकिस्तान के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय

2007 – रॉबिन उथप्पा (50 रन)
2007 – गौतम गंभीर (75 रन)
2012 – विराट कोहली (78* रन)
2014 – विराट कोहली (36* रन)
2016 – विराट कोहली (55* रन)
2021 – विराट कोहली (57 रन)
2022 – विराट कोहली (82* रन)