IND vs PAK T20 World Cup 2024: पाकिस्तान के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप 2024 के मुकाबले में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा अच्छी टच में दिख रहे थे और लगा था कि वो अच्छी पारी खेलेंगे, लेकिन ऐसा नहीं हो सका। हिटमैन का खराब फॉर्म पाकिस्तान के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप ही नहीं टी20आई में भी जारी रहा और वो एक बार फिर से इस टीम के खिलाफ फेल हो गए। रोहित ने इस मैच में 12 गेंदों का सामना करते हुए 13 रन की पारी खेली और इस दौरान एक छक्का और एक चौका भी लगाया।
शाहीन के खिलाफ रोहित ने बनाया अनोखा रिकॉर्ड
इस मैच में पाकिस्तान की तरफ से पहला ओवर फेंकने के लिए शाहीन अफरीदी आए और उनके इस ओवर की तीसरी ही गेंद पर छक्का लगा दिया। इस छक्के के साथ ही रोहित शर्मा वनडे और टी20आई में शाहीन अफरीदी के खिलाफ उनके पहले ही ओवर में छक्के लगाने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बन गए। इससे पहले वर्ल्ड के किसी भी अन्य बल्लेबाज ने शाहीन अफरीदी के पहले ओवर में वनडे और टी20आई में छक्का लगाने का कमाल नहीं किया था।
टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ रोहित का प्रदर्शन
टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ रोहित शर्मा का खराब प्रदर्शन जारी रहा और वो इस मैच में भी 13 रन बनाकर आउट हो गए। टी20 वर्ल्ड कप में रोहित ने पाकिस्तान के खिलाफ अब तक खेले 6 मैचों में 16.20 की औसत के साथ सिर्फ 81 रन बनाए हैं और उनका स्ट्राइक रेट महज 119.11 का रहा है।
रोहित बनाम पाकिस्तान (टी20 विश्वकप में)
पारी : 6
रन : 81
औसत : 16.20
स्ट्राइक रेट : 119.11
T20I में पाकिस्तान के खिलाफ रोहित का प्रदर्शन
टी20आई प्रारूप की बात करें तो इसमें भी पाकिस्तान के खिलाफ रोहित शर्मा का प्रदर्शन निराश करने वाला रहा है। उन्होंने इस टीम के खिलाफ खेले 12 मैचों की 11 पारियों में 14.11 की औसत और 117.59 की स्ट्राइक रेट के साथ सिर्फ 127 रन बनाए हैं और बेस्ट स्कोर नाबाद 30 रन रहा है।
रोहित शर्मा बनाम पाकिस्तान (टी20आई में)
पारी – 11
रन – 127
औसत – 14.11
स्ट्राइक रेट – 117.59
बेस्ट स्कोर – 30* रन