India vs Pakistan, Super 4 Match: सुपर 4 चरण के मुकाबले में पाकिस्तान के खिलाफ भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीता और पाकिस्तान को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया। ग्रुप मुकाबले की तरह से ही सूर्यकुमार यादव ने एक बार फिर से पाकिस्तानी कप्तान सलमान आगा को इग्नोर कर दिया और उनसे हाथ नहीं मिलाया।
सूर्यकुमार यादव ने सलमान आगा से फेरा मुंह
इस मैच में सूर्यकुमार यादव ने सिक्का उछाला और फिर टॉस भी जीत लिया। टॉस जीतने के साथ ही सूर्यकुमार यादव ने तुरंत ही अपना मुंह फेर लिया और रवि शास्त्री से बात करने लगे। उन्होंने ऐसा दिखाया जैसे वहां पर पाकिस्तान टीम के कप्तान सलमान आगा खड़े ही नहीं हैं। सूर्यकुमार यादव को पाकिस्तानी कप्तान बस देखते भर रह गए और एक बार फिर से सूर्यकुमार ने पूरी तरह से सलमान आगा को पूरी तरह से इग्नोर कर दिया।
इस मैच में सूर्यकुमार ने टॉस जीतने के बाद गेंदबाजी का फैसला किया और उन्होंने कहा कि हम पहले बॉलिंग करेंगे। पिच अच्छी लग रही है और कल रात ओस भी थी। पहले राउंड से ही हम सोच रहे थे कि यह एक नॉकआउट टूर्नामेंट है इसलिए कुछ नहीं बदला। अबू धाबी की पिच बिल्कुल अलग थी। यह सामान्य मैच है बस एक और गेम। इस मैच में भारतीय प्लेइंग इलेवन में अर्शदीप सिंह और हर्षित राणा की जगह जसप्रीत बुमराह और वरुण चक्रवर्ती वापस आए हैं।
भारत की प्लेइंग इलेवन
अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, संजू सैमसन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती।
पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन
सैम अयूब, साहिबजादा फरहान, फखर जमान, सलमान आगा (कप्तान), हुसैन तलत, मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), मोहम्मद नवाज, फहीम अशरफ, शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ, अबरार अहमद।