एशियाई क्रिकेट परिषद (एसीसी) ने एशिया कप 2023 के लिए हाइब्रिड मॉडल के पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया। एसीसी की विज्ञप्ति के मुताबिक पाकिस्तान चार मैचों की मेजबानी करेगा जबकि बाकी के नौ मैच श्रीलंका में होंगे। एसीसी द्वारा पीसीबी के प्रस्ताव को स्वीकार करने के बावजूद, यह अभी भी साफ नहीं है कि पाकिस्तान वनडे वर्ल्ड कप 2023 में हिस्सा लेने के लिए भारत का दौरा करेगा या नहीं।

दरअसल वनडे वर्ल्ड कप 2023 के दौरान अहमदाबाद में कथित तौर पर भारत और पाकिस्तान का मुकाबला हो सकता है। ऐसे में पीसीबी ने नरेंद्र मोदी स्टेडियम पर इस मैच को करवाने को लेकर अपनी अनिच्छा जाहिर की है। अब वर्ल्ड कप में होने वाले मुकाबले को लेकर पीसीबी ने जो रुख अख्तियार किया है उसे लेकर पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी ने अपने देश के क्रिकेट बोर्ड से सवाल किया।

समा टीवी पर बात करते हुए शाहिद अफरीदी ने कहा कि आखिर पीसीबी अहमदाबाद की पिच पर खेलने से क्यों मना कर रहा है। क्या यह पिच आग उगलती है या फिर भूतिया है। जाओ, खेलो और जीतो। यदि आपको लगता है कि वहां पर चुनौतियां हैं तो इससे निपटने का एकमात्र तरीका ये है कि जाओ और वहां जीत हासिल करो।

46 साल के इस पूर्व ऑलराउंडर का मानना है कि पीसीबी को इस मामले को गंभीरता से लेना चाहिए और भारत को उनकी धरती पर हराकर मैदान पर बात करनी चाहिए। खेल के अंत में जो मायने रखता है वो टीम की जीत होती है। आप इस चुनौती को सकारात्मक रूप से लें। अगर वे (भारत) वहां सहज है तो आपको जाना चाहिए और खचाखच भरे भारतीय दर्शकों के सामने जीत हासिल करनी चाहिए और उन्हें दिखाओ कि आपने क्या हासिल किया है।