भारतीय स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन को एक बेहद ही समझदार और चतुर क्रिकेटर माना जाता है। वह काफी सोच समझकर अपनी रणनीति बनाते हैं। भारत के लिए 270 मैच खेल चुके अश्विन ने गेंदबाजी से तो कई बार विरोधियों को चित किया ही है लेकिन बल्ले से भी कमाल कर चुके हैं। बतौर बल्लेबाज उन्होंने कई अहम पारियां खेली हैं। इस दौरान उन्होंने पाकिस्तानी गेंदबाज की एक ऐसी गेंद का सामना किया जिसके बारे में वह हर रोज सोने से पहले सोचते हैं।

आईसीसी से बातचीत में अश्विन ने उस पल के बारे में बताया जब हजारों लोगों से भरे स्टेडियम में वह बल्लेबाजी करने उतरे तो उन पर पाकिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया को जीत दिलाने का दबाव था। यह वाकया 2022 के टी20 वर्ल्ड कप का है। जहां आखिरी गेंद पर भारत को जीत के लिए दो रन चाहिए थे और स्ट्राइक पर थे आर अश्विन।

कार्तिक के आउट होने पर नाराज हो गए थे अश्विन

अश्विन ने बताया , ‘जब दिनेश कार्तिक आखिरी ओवर की पांचवीं गेंद पर आउट हुए तो मुझे उनपर बहुत गुस्सा आ रहा था। उनकी वजह से मुझे सबसे ज्यादा मुश्किल काम करना पड़ा। मैं जब क्रीज पर गया तो लोगों की आवाजें सुनकर इस बात का अंदाजा हो गया था कि यह कितना बड़ा मौका है।’

कोहली ने दिए गेंद को खेलने के लिए सात विकल्प

अश्विन ने बताया कि कोहली ने उन्हें वह एक गेंद खेलने के लिए सात विकल्प दिए थे। टेस्ट में पांच शतक लगाने वाले इस बल्लेबाज ने कहा, ‘कोहली ने मुझे वह एक गेंद खेलने के लिए सात विकल्प दिए थे। मैं सोच रहा था कि अगर मैं वह शॉट खेल पाता तो आठवें नंबर पर थोड़ी बल्लेबाजी करने आता। कोहली की आंखों में जुनून था। नवाज ने गेंद डाली तो मैंने उसे छोड़ने का फैसला किया वह वाइड रही। मैं तब समझ गया था कि मैच हम जीतने वाले हैं।’

अश्विन हर रात याद करते हैं वह गेंद

अश्विन ने बताया कि हर रोज सोने से पहले उस एक गेंद के बारे में सोचते हैं जिसे उन्होंने छोड़ा, कि अगर वह गेंद पैड पर लग जाती तो क्या होता। हालांकि उन्हें अब ऐसा लगता है कि वह मैच उन्हीं के हाथों खत्म होना लिखा था।

भारत में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप का शेड्यूल जारी हो चुका है। फैंस ने कैलेंडर पर 15 अक्टूबर की तारीख भी मार्क कर ली है। इसी दिन अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत और पाकिस्तान का आमना-सामना होने वाला है। जब भी इन टीमों का सामना होता है तो मैच हाई वोल्टेज होना तय होता है। इस बार भी ऐसा ही कुछ होगा।