पूर्व राष्ट्रमंडल हैवीवेट चैंपियन संग्राम सिंह छह साल बाद मैट पर वापसी करेंगे। वह 24 फरवरी 2024 को दुबई में ‘इंटरनेशनल प्रो रेसलिंग चैंपियनशिप’ में पाकिस्तान के मोहम्मद सईद से भिड़ेंगे। इस चैंपियनशिप की पुरस्कार राशि तीन करोड़ रुपये है। इंटरनेशनल प्रो रेसलिंग चैंपियनशिप में पांच मैच होंगे। इनमें से एक मुकाबला संग्राम सिंह और मोहम्मद सईद के बीच होना है। संग्राम सिंह (38 वर्ष) ने 2015 और 2016 में राष्ट्रमंडल हैवीवेट चैंपियनशिप अपने नाम की थी।
संग्राम सिंह ने पीटीआई से बताया, ‘मेरा लक्ष्य फिट इंडिया की विचारधारा को ध्यान में रखते हुए इस प्रतियोगिता के जरिये युवाओं को प्रेरित करना है। मोहम्मद सईद के खिलाफ प्रतिस्पर्धा करना इस बात पर जोर देने के लिए शानदार तरीका है कि उम्र कोई बाधा नहीं है। मैं विश्व पेशेवर कुश्ती द्वारा मुहैया कराई गई वापसी में इस शानदार भिड़ंत के लिए तैयार हूं।’
ओलंपियन और ध्यानचंद पुरस्कार विजेता भारत के पूर्व चीफ कोच ज्ञान सिंह ने कहा, ‘पहलवानी यानी कुश्ती भारत का प्रमुख खेल है। हम सभी भारत में इस खेल के विकास के लिए प्रयासरत हैं। रेसलर्स (पहलवानों) की अगली पीढ़ी मेडल जीतने वाले दावेदार होंगे। इस प्रतियोगिता का स्तर उन्हें कड़ी मेहनत करने और अपनी क्षमता के अनुसार सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित करेगा। संग्राह सिंह रेसलिंग के महान एम्बेस्डर हैं। मैं दुबई में प्रतियोगिता के लिए उन्हें शुभकामनाएं देता हूं।’
इस प्रकार हैं मुकाबले
- संग्राम सिंह (भारत) बनाम मोहम्मद सईद (पाकिस्तान)
- यूरोपियन रेसलिंग चैंपियन इलियास बेकबुलातोव (रूस), 2017 बनाम डेमन केम्प (यूएसए)
- ओलंपियन एंड्रिया कैरोलिना (कोलंबिया) बनाम ओलंपियन वेस्कन सिंथिया (फ्रांस)
- अरब चैंपियनशिप के रजत पदक विजेता बादेर अली (यूएई) बनाम गेम्स ऑफ ला फ्रांकोफोनी स्वर्ण पदक विजेता एमबीओ इसोमी आरोन (कांगो)
- ओलंपियन मिमी हृस्तोवा (बुल्गारिया) बनाम स्किबा मोनिका (पोलैंड)
फिटनेस जीवन का अभिन्न हिस्सा: पायल रोहतगी
इस मौके पर बॉलीवुड अभिनेत्री पायल रोहतगी ने कहा, ‘फिटनेस हमारे जीवन का अभिन्न हिस्सा है। हर भारतीय युवा को इसे अपनी जीवनशैली में शामिल करन चाहिए। यह आयोजन युवा पीढ़ी को स्वस्थ और फिट जीवन जीने के लिए प्रेरित करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है। मैं डब्ल्यूपीडब्ल्यूएच और सभी एथलीट्स को इस आयोजन के लिए शुभकामनाएं देना चाहती हूं। मेरा मानना है कि यह कई इंटरनेशनल आयोजनों की शुरुआत है।’