India U19 vs Pakistan U19: पाकिस्तान अंडर 19 टीम ने अजान अवैस की नाबाद शतकीय पारी और मोहम्मद जीशान की घातक गेंदबाजी के दम पर अंडर 19 एशिया कप के लीग मैच में 8 विकेट से हरा दिया। इस मुकाबले में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 9 विकेट पर 259 रन बनाए थे और पाकिस्तान को जीत के लिए 260 रन का टारगेट दिया था। भारतीय गेंदबाज इस लक्ष्य को बचाने में सफल नहीं हो पाए और पाकिस्तान की टीम ने 47 ओवर में 2 विकेट पर 263 रन बनाकर मैच में जीत दर्ज की। भारत का यह दूसरा लीग मैच था और पहले मैच में उसे जीत मिली थी, लेकिन दूसरे में पाकिस्तान के हाथों हार का सामना करना पड़ा।
अजान अवैस ने खेली नाबाद 105 रन की पारी
पाकिस्तान की टीम को जीत के लिए 260 रन का टारगेट मिला था और भारतीय टीम ने शुरुआत भी काफी अच्छी की थी। पाकिस्तान का पहला विकेट 28 रन के स्कोर पर ही गिर गया था जब टीम के ओपनर बल्लेबाज शमील हुसैन 8 रन बनाकर आउट हो गए थे। इसके बाद शाहजेब खान और अजान अवैस ने टीम को संभाल लिया और दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 110 रन की साझेदारी कर दी, लेकिन फिर शाहजेब खान 63 रन की पारी खेलकर आउट हो गए। उन्होंने अपनी इस पारी के दौरान 3 छक्के और 4 चौके लगाए।
दूसरा विकेट गिर जाने के बाद अजान ने तीसरे विकेट लिए साद बेग के साथ मिलकर नाबाद 125 रन की साझेदारी की और टीम को जीत दिलाकर ही मैदान से बाहर आए। अजान ने भारत के खिलाफ इस मुकाबले में 130 गेंदों पर 10 चौकों की मदद से नाबाद 105 रन की पारी खेली जबकि साद बेग ने नाबाद 68 रन की पारी खेली। भारत की तरफ से दूसरी पारी में मुरुगन अभिषेक को ही दो विकेट मिले।
मो. जीशान ने लिए 4 विकेट
इस मैच की पहली पारी में पाकिस्तान की गेंदबाजी अच्छी रही, लेकिन सबसे प्रभावी 6 फुट 8 इंच के गेंदबाज मो. जीशान रहे जिन्होंने 10 ओवर में 46 रन देकर 4 अहम विकेट लिए। भारत के लिए इस मैच में ओपनर बल्लेबाज आदर्श सिंह ने 68 रन की अच्छी पारी खेली जबकि कप्तान उदय सहारन ने भी धैर्यभरी पारी खेलते हुए 60 रन का योगदान दिया। भारत के लिए सबसे तेज पारी निचले क्रम के बल्लेबाज सचिन दास ने खेली और उन्होंने 42 गेंदों पर 58 रन बनाए।