एशिया कप 2022 शुरू होने में अब 2 दिन का ही समय बचा है। टूर्नामेंट का पहला मैच 27 अगस्त 2022 को श्रीलंका और अफगानिस्तान के बीच दुबई के दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है। भारतीय क्रिकेट टीम टूर्नामेंट में अपने अभियान की शुरुआत पाकिस्तान के खिलाफ 28 अगस्त को होने वाले मैच से करेगी। इस बार एशिया कप टी20 फॉर्मेट में खेला जाना है।

टी20 फॉर्मेट में भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप में अब तक सिर्फ एक मैच (27 फरवरी 2016) हुआ है। तब भारत ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हराया था। वनडे फॉर्मेट में एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के बीच अब तक 14 मैच खेले गए हैं। इनमें से भारत ने 7 मैच जीते हैं, जबकि 5 गंवाए हैं। एक मैच का नतीजा नहीं निकला, जबकि रद्द कर दिया गया था।

एशिया कप में भारत को पाकिस्तान के खिलाफ आखिरी हार 2 मार्च 2014 को मिली थी। तब वनडे फॉर्मेट में पाकिस्तान ने भारत को एक विकेट से हराया था। उसके बाद से दोनों टीमों के बीच एशिया कप में कुल 3 मैच खेले गए और तीनों में जीत हासिल की।

इस बार एशिया कप में भारत की कोशिश जहां पाकिस्तान से टी20 विश्व कप 2021 में मिली हार का बदला लेने पर होगी। वहीं, पाकिस्तान भारत के खिलाफ अपना रिकॉर्ड बेहतर करना चाहेगा। रविवार को होने वाले हाईवोल्टेज मैच में दोनों टीमों के कुछ खिलाड़ियों पर क्रिकेट फैंस की खास नजर होगी।

इनमें भारत के विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव और अर्शदीप सिंह शामिल हैं। वहीं पाकिस्तान के बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान और हारिस रऊफ भी लोगों के केंद्र में होंगे। इन सभी से शानदार प्रदर्शन की उम्मीद है। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने अब तक 99 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। इसमें उन्होंने 50.12 के औसत से 3308 रन बनाए हैं। विराट कोहली ने टी20 फॉर्मेट में पाकिस्तान के खिलाफ 7 मैच में 77.75 के औसत से 311 रन बनाए हैं।

सूर्यकुमार यादव ने अब तक 23 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ एक टी20 मैच में 11 रन बनाए थे। जाहिर है कि पाकिस्तान के खिलाफ वह अपना रिकॉर्ड और बेहतर करना चाहेंगे। अर्शदीप सिंह ने अब तक सिर्फ 6 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। इसमें उन्होंने 9 विकेट लिए हैं। बाएं हाथ का यह गेंदबाज दुबई की पिच पर पाकिस्तानी बल्लेबाजों के लिए परेशानी का सबब बन सकता है।

बाबर आजम ने अब तक 74 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। इनमें उन्होंने 45.52 के औसत से 2686 रन बनाए हैं। भारत के खिलाफ उन्होंने एक टी20 मैच में नाबाद 68 रन बनाए हैं। मोहम्मद रिजवान ने अब तक 56 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। इसमें उन्होंने 50.36 के औसत से 1662 रन बनाए हैं।

भारत के खिलाफ रिजवान ने एक टी20 मैच में नाबाद 79 रन बनाए हैं। हारिस रऊफ ने अब तक 35 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। इनमें उन्होंने 42 विकेट लिए हैं। भारत के खिलाफ उन्होंने एक टी20 मैच खेला है, जिसमें उन्होंने एक विकेट लिया था।