Ravichandran Ashwin On YouTube Channel: एशिया कप (Asia Cup) को लेकर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (Pakistan Cricket Board) में तनाव के बीच भारतीय ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) का मानना है कि इस साल के अंत में भारत में होने वाले 50 ओवर के आईसीसी विश्व कप (ICC ODI World Cup) का बहिष्कार करने की पाकिस्तान में हिम्मत नहीं है।

अश्विन ने अपने यूट्यूब चैनल (YouTube Channel) पर कहा, ‘एशिया कप पाकिस्तान में होना था, लेकिन बीसीसीआई के सचिव जय शाह (Jay Shah) ने घोषणा की है कि अगर यह पाकिस्तान (Pakistan) में होता है, तो भारतीय टीम (Team India) इसमें हिस्सा नहीं लेगी। यदि आप चाहते हैं कि हम हिस्सा लें तो स्थान बदलें।’

श्रीलंका में हो सकता है एशिया कप 2023 का आयोजन

अश्विन ने कहा, ‘हमने ऐसा कई बार होते देखा होगा। जब हम कहते हैं कि हम उनके यहां नहीं जाएंगे तो वे कहेंगे कि वे भी हमारे यहां नहीं आएंगे। इसी तरह पाकिस्तान (Pakistan) ने कहा है कि वह भी वर्ल्ड कप (World Cup) के लिए भारत (India) नहीं आएगा, लेकिन मुझे लगता है कि यह संभव नहीं है।’ अश्विन ने यह भी कहा कि एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) का आयोजन स्थल श्रीलंका (Sri Lanka) शिफ्ट किया जा सकता है।

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान जावेद मियांदाद ने की थी विवादित टिप्पणी

भारतीय क्रिकेट टीम के अनुवी स्पिनर रविचंद्रन अश्विन की यह टिप्पणी जावेद मियांदाद के उस बयान के बाद आई है, जिसमें पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान ने कहा था कि अगर पाकिस्तान में क्रिकेट खेलने नहीं आना है तो भारत भाड़ में जाए

अश्विन (Ashwin) ने अपनी बात जारी रखते हुए कहा, ‘एशिया कप को लेकर अंतिम फैसला श्रीलंका ले जाने पर हो सकता है। यह 50 ओवर के विश्व कप के लिए एक महत्वपूर्ण लीड-अप है। दुबई में कई टूर्नामेंट हो चुके हैं। अगर इसे श्रीलंका ले जाया जाता है तो मुझे भी खुशी होगी।’

एसीसी की बैठक में बीसीसीआई ने दोहराई थी पाकिस्तान की यात्रा नहीं करने की बात

भारत के पाकिस्तान की यात्रा करने के इच्छुक नहीं होने की बात बहरीन में इस सप्ताह के शुरू में एशियाई क्रिकेट परिषद (एसीसी) के कार्यकारी बोर्ड की बैठक में दोहराई गई थी। बीसीसीआई की ओर से पाकिस्तान की यात्रा करने से इंकार करने के पीछे का कारण यह है कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड का कहना है कि उसे क्रिकेट खेलने के लिए पाकिस्तान जाने के लिए ‘भारत सरकार से मंजूरी’ नहीं मिलेगी। अगले महीने जब समिति फिर से बैठक करेगी तो एसीसी मेजबानों और स्थल पर चर्चा करेगी।