Asia Cup 2024, India vs Pakistan, Super 4 match: भारत के खिलाफ सुपर 4 मुकाबले से पहले टीम इंडिया के पूर्व ओपनर बल्लेबाज श्रीकांत ने सलमान आगा की अगुआई वाली पाकिस्तान क्रिकेट टीम की जमकर आलोचना की और उन्हें सातवीं डिविजन की टीम बताया।
मुख्य टीमों के साथ नहीं खेले पाकिस्तान
श्रीकांत का मानना है कि भारत-पाकिस्तान की प्रतिद्वंद्विता अब पुरानी बात हो गई है और मौजूदा पाकिस्तानी टीम टॉप सात टीमों में भी नहीं आनी चाहिए। उन्होंने तो यहां तक कह दिया कि यह टीम चेन्नई लीग में खेलने वाली किसी नौसिखिया टीम से भी खराब है। श्रीकांत ने कहा कि आगे चलकर पाकिस्तान को मुख्य टीमों के साथ नहीं खेलना चाहिए और उन्हें एसोसिएट देशों में रखें और कुछ अन्य देशों को भी इसमें शामिल करें।
इस पाकिस्तानी टीम से कोई खतरा नहीं
श्रीकांत ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा कि पाकिस्तान के लिए यह बड़ी बात है कि उन्हें इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में खेलने की अनुमति मिली है। उन्होंने आगे कहा कि पाकिस्तान को टॉप सात टीमों की सूची से हटा देना चाहिए। अब भारत-पाकिस्तान मैच में भीड़ नहीं आएगी। भारत-पाकिस्तान की प्रतिद्वंद्विता अब इतिहास बन चुकी है। इस पाकिस्तानी टीम हमें कोई खतरा नहीं है और यह चेन्नई लीग की सातवीं डिवीजन की टीम है।
हेसन के कोच रहते पाकिस्तान नहीं कर पाएगा अच्छा प्रदर्शन
श्रीकांत ने पाकिस्तान के मौजूदा हेड कोच माइक हेसन की भी आलोचना की। उनका मानना है कि अगर हेसन ही कोच बने रहे तो पाकिस्तान अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाएगा। पूर्व भारतीय मुख्य चयनकर्ता ने कहा कि माइक हेसन फिर से वही बयान देंगे कि वे बहुत अच्छी टीम हैं और भारत के खिलाफ पिछले मैच में वे बस किस्मत के मारे हार गए। माइक हेसन को अपना कोच बनाकर आप कहीं नहीं पहुंच पाएंगे।