India – Pakistan Relationship: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के नए अध्यक्ष नजम सेठी (Najam Sethi) ने कराची में सोमवार को कहा कि अगले साल भारत (India) में होने वाले एकदिवसीय विश्व कप (ODI World Cup) के लिए पाकिस्तान टीम (Pakistan) भेजने का फैसला सरकार के स्तर पर लिया जाएगा। सेठी से पहले अध्यक्ष रमीज राजा (Ramiz Raja) ने धमकी दी थी कि अगर भारत (India) एशिया कप (Asia Cup) के लिए पाकिस्तान (Pakistan) नहीं आया तो उनका देश विश्व कप (World Cup) से हटने पर विचार करेगा।
नजम सेठी (Najam Sethi) से प्रेस कॉन्फ्रेंस जब इस धमकी के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘‘अगर सरकार कहती है कि भारत मत जाओ तो हम नहीं जाएंगे। जहां तक पाकिस्तान और भारत के क्रिकेट संबंधों (Pakistan-India Cricket relation) का सवाल है तो यह साफ है कि इस पर निर्णय हमेशा सरकार के स्तर पर लिया जाता है।
एशियाई क्रिकेट परिषद (ACC) के संपर्क में रहेंगे
नजम सेठी (Najam Sethi) ने कहा कि इस तरह के फैसले सरकार के स्तर पर ही लिए जाते है और पीसीबी (PCB) केवल स्पष्टता की मांग कर सकता है। सेठी ने कहा कि वह पाकिस्तान की मेजबानी में प्रस्तावित आगामी एशिया कप (Asia Cup) के मुद्दे पर एशियाई क्रिकेट परिषद (ACC) के संपर्क में रहेंगे। नजम सेठी (Najam Sethi) ने कहा, ‘‘मैं देखूंगा कि स्थिति क्या है और फिर हम आगे बढ़ेंगे। हम जो भी निर्णय लेते हैं, हमें यह सुनिश्चित करना होगा कि हम अलग-थलग नहीं पड़े।’’
रमीज राजा का कमेंट्री बॉक्स में लौटने पर आपत्ति नहीं (Rameez Raja has no objection to returning to the commentary box)
नजम सेठी (Najam Sethi) ने यह भी कहा कि अगर रमीज राजा (Ramiz Raja) ने कमेंट्री बॉक्स में लौटने का फैसला किया तो उन्हें या पीसीबी (PCB) को कोई आपत्ति नहीं होगी। उन्होंने कहा, ‘‘मेरे मन में रमीज राजा (Ramiz Raja) के लिए बहुत सम्मान है और कमेंट्री बॉक्स में उनकी वापसी का हम कभी विरोध नहीं करेंगे।’’
रमीज राजा पर नजम सेठी का बयान (Najam Sethi on Ramiz Raza)
नजम सेठी (Najam Sethi) ने रमीज राजा (Ramiz Raja) को पीसीबी अध्यक्ष के पद से हटाने के वर्तमान प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के फैसले का भी बचाव किया। उन्होंने कहा, ‘‘मैं 2018 में अध्यक्ष था। जब इमरान खान की सरकार बनी, तो मैंने इस्तीफा दे दिया। हालांकि सत्ता के गलियारों में कुछ लोगों ने मुझे बताया कि कोई मुझे नहीं हटाएगा। मैंने हमेशा माना है कि क्रिकेट मामलों को चलाने के लिए प्रधानमंत्री को अपना उम्मीदवार चुनने का अधिकार है।’’
मिकी आर्थर से संपर्क में नजम सेठी (Najam Sethi in Contact with Micky Arthur)
नजम सेठी (Najam Sethi) ने यह भी कहा कि वह पाकिस्तान के पूर्व मुख्य कोच मिकी आर्थर (Micky Arthur) के संपर्क में थे क्योंकि वह उन्हें फिर से टीम के साथ जोड़ना चाहते है। उन्होंने कहा, ‘‘मिकी का वर्तमान में डर्बीशर के साथ अनुबंध है और मैंने उससे बात की है। अगले 8-10 दिनों में स्थिति स्पष्ट हो जाएगी । हमने टीम के लिए नयी कोचिंग प्रणाली पर उनकी सलाह मांगी है।’’