India vs Pakistan Asia Cup: एशिया कप 2023 के सुपर-4 राउंड के तीसरे मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को 228 रन से हरा दिया। वनडे क्रिकेट में यह भारत की पाकिस्तान के खिलाफ सबसे बड़ी जीत है। कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में रोहित शर्मा की अगुआई वाली टीम इंडिया ने पाकिस्तान को जीत के लिए 357 रन का लक्ष्य दिया। इसके जवाब में पाकिस्तान की टीम 32 ओवर में 8 विकेट पर 128 रन ही बना पाई। चोटिल होने के कारण नसीम शाह और हारिस रऊफ बल्लेबाजी करने नहीं आए। भारत की ओर से कुलदीप यादव ने 5 विकेट लिए। उन्होंने वनडे क्रिकेट में दूसरी बार 5 विकेट लिए। इस जीत के साथ सुपर 4 में भारत शीर्ष पर पहुंच गया है और पाकिस्तान तीसरे नंबर पर। भारत और पाकिस्तान के बीच यह मैच रविवार 10 सितंबर 2023 को बारिश के कारण पूरा नहीं हो पाया था। इस कारण इसे रिजर्व डे (सोमवार) में शिफ्ट किया गया। रिजर्व डे यानी सोमवार को बारिश होने के कारण मैच तय समय पर शुरू नहीं हो पाया। भारतीय समयानुसार शाम 4:40 बजे मैच शुरू हुआ। टीम इंडिया ने 24.1 ओवर में 2 विकेट पर 147 रन से पारी की शुरुआत की। रविवार को जब बारिश के कारण मैच अगले दिन के लिए टाला गया था तब टीम इंडिया का यही स्कोर था। विराट कोहली 8 और केएल राहुल 17 रन बनाकर क्रीज पर थे। टीम इंडिया ने 50 ओवर में 2 विकेट पर 356 रन बनाए। विराट कोहली 94 गेंद पर 122 रन बनाकर नाबाद रहे। केएल राहुल ने 106 गेंद पर नाबाद 111 रन बनाए। दोनों के बीच 194 गेंद पर 233 रन की साझेदारी हुई। रविवार को पाकिस्तान ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया। रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने पहले विकेट के लिए 121 रन की साझेदारी की। दोनों ने अपने-अपने अर्द्धशतक पूरे किए। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा इस मैच में प्लेइंग इलेवन में दो बदलाव के साथ उतरे। जसप्रीत बुमराह को मोहम्मद शमी की जगह मौका मिला। वहीं श्रेयस अय्यर की जगह केएल राहुल आए। भारत और श्रीलंका के बीच बुधवार को कोलंबो में मैच होगा।
पढ़ें भारत-श्रीलंका मैच से जुड़े अपडेट्स
Asia Cup, 2023
Pakistan
128 (32.0)
India
356/2 (50.0)
Match Ended ( Day – Super Four – Match 3 )
India beat Pakistan by 228 runs
India vs Pakistan Asia Cup 2023: भारत ने वनडे में पाकिस्तान के खिलाफ सबसे बड़ी जीत दर्ज की ।
टीम इंडिया ने 21 ओवर में 2 विकेट पर 137 रन बना लिए हैं। विराट कोहली 6 और केएल राहुल 10 रन बनाकर क्रीज पर। दोनों के बीच 19 गेंद पर 14 रन की साझेदारी हुई।
टीम इंडिया को 2 ओवर में 2 झटके लग गए हैं। दोनों सेट बल्लेबाज पवेलियन में हैं। शाहीन अफरीदी ने शुभमन गिल को 58 रन पर पवेलियन भेजा। नए बल्लेबाज के तौर पर केएल राहुल क्रीज पर। विराट कोहली 2 रन बनाकर क्रीज पर।
ड्रिक्स ब्रेक के बाद टीम इंडिया को पहला झटका लगा है। रोहित शर्मा को शादाब खान ने 56 रन पर पवेलियन भेजा। शुभमन गिल 51 गेंद पर 58 रन बनाकर क्रीज पर। नए बल्लेबाज के तौर पर विराट कोहली क्रीज पर। टीम इंडिया का स्कोर 16.4 ओवर में 1 विकेट पर 121 रन।
रोहित शर्मा ने छक्के से अर्धशतक पूरा किया। वह 6 चौके और 4 चौके लगाकर 44 गेंद पर 54 रन बना चुके हैं। शुभमन गिल 43 गेंद पर 52 रन बनाकर क्रीज पर। टीम इंडिया का स्कोर 14.4 ओवर में बगैर विकेट के 114 रन।
टीम इंडिया ने 14 ओवर में 103 रन बना लिए हैं। शुभमन गिल 43 गेंद पर 52 और रोहित शर्मा 41 गेंद पर 44 रन बनाकर क्रीज पर। टीम इंडिया अबतक 15 चौके और 3 छक्के लगा चुकी है। गिल ने 10 चौके जड़े हैं। वहीं रोहित शर्मा ने 5 चौके और छक्के जड़े हैं।
शुभमन गिल ने 37 गेंद पर 10 चौके की मदद से अर्धशतक ठोका। टीम इंडिया का स्कोर 12.3 ओवर में बगैर विकेट के 80 रन। रोहित शर्मा 28 रन बनाकर क्रीज पर।
टीम इंडिया ने 10 ओवर में 61 रन बना लिए हैं। इस दौरान 12 चौके और एक छक्का लगा है। शुभमन गिल 41 और रोहित शर्मा 18 रन बनाकर क्रीज पर। गिल 9 चौके और रोहित 3 चौके और 1 छक्का लगा चुके हैं।
टीम इंडिया के 50 रन पूरे हो गए हैं। शुभमन गिल बेहतरीन बल्लेबाजी कर रहे हैं। गिल 39 और रोहित शर्मा 10 रन बनाकर क्रीज पर। गिल अपनी पारी में 9 चौके लगा चुके हैं। टीम इंडिया का स्कोर 8.2 ओवर में बगैर विकेट के 51 रन।
टीम इंडिया ने 6 ओवर में बगैर विकेट के 37 रन बना लिए हैं। शुभमन गिल 6 चौके की मदद से 25 और रोहित शर्मा 10 रन बनाकर क्रीज पर। गिल ने शाहीन के खिलाफ अच्छी बल्लेबाजी की है। वहीं रोहित शर्मा को नसीम शाह के खिलाफ परेशानी हो रही है।
शाहीन अफरीदी के ओवर में शुभमन गिल ने 3 चौके जड़े। टीम इंडिया का स्कोर 3 ओवर में बगैर विकेट के 23 रन। शुभमन गिल 13 और रोहित शर्मा 10 रन बनाकर क्रीज पर।
भारत की ओर से रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने पारी का आगाज किया है। शाहीन अफरीदी ने पहला ओवर डाला। 1 ओवर के बाद भारत का स्कोर 6/0 है।
रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, इशान किशन, हार्दिक पंड्या, रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज
फखर जमान, इमाम उल हक, बाबर आजम (कप्तान) मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), आगा सलमान, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान (उपकप्तान), फहीम अशरफ, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह, हारिस रऊफ।
पाकिस्तान के खिलाफ महामुकाबले में भारत की पहले बल्लेबाजी आई है। पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया। रोहित शर्मा ने प्लेइंग इलेवन में दो बदलाव किए हैं। जसप्रीत बुमराह और केएल राहुल की वापसी हुई है। यानि कि इशान किशन और केएल राहुल दोनों खेल रहे हैं और श्रेयस अय्यर को बाहर किया गया है।
कोलंबो से एक बड़ा अपडेट यह सामने आ रहा है कि प्लेइंग इलेवन से श्रेयस अय्यर को बाहर किया जा सकता है। इशान किशन और केएल राहुल दोनों खेलते हुए दिख सकते हैं। टॉस से पहले टीम के सर्कल में श्रेयस नजर नहीं आए, इसी बात से यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि अय्यर बाहर बैठ सकते हैं।
कोलंबो के प्रेमदासा स्टेडियम की पिच पहले बल्लेबाजी के लिए अनुकूल नजर आ रही है। भारतीय टीम ने ग्राउंड पर पहले ही वार्म अप शुरू कर दिया। हेड कोच राहुल द्रविड़ ने पिच का जायजा लिया है।
पाकिस्तान के खिलाफ हाईवोल्टेज मुकाबले से पहले टीम इंडिया के पूर्व गेंदबाज इरफान पठान ने भारतीय टीम को बेस्ट विशेज दी है। पठान ने अपने ट्विटर पर एक वीडियो जारी कर कहा है कि संडे को बनाओ सुपर संडे, लैट्स डू इट टीम इंडिया। पठान मैच के दौरान कोलंबो में ही मौजूद रहेंगे।
Sunday is always a fun day. Come on team india ?? repeat the t-20 World Cup victory. #INDvsPAK sun is shining… pic.twitter.com/07o8PMmc2t
— Irfan Pathan (@IrfanPathan) September 10, 2023
पाकिस्तान क्रिकेट ने अपने ट्विटर हैंडल से कोलंबो के मौसम की स्थिति बयां की है। भारत-पाकिस्तान मैच में टॉस से करीब डेढ़ घंटे पहले कोलंबो में आसमान पूरी तरह साफ है। काले बादलों की छठा कहीं नजर नहीं आ रही।
A view of RPICS, Colombo ?️#PAKvIND | #AsiaCup2023 pic.twitter.com/MO4SrrMA3N
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) September 10, 2023
फखर जमां, इमाम उल हक, बाबर आजम (कप्तान) मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), अगा सलमान, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान (उपकप्तान), फहीम अशरफ, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह, हारिस रऊफ।
कोलंबो में 12 बजे के करीब मौसम की स्थिति कुछ ऐसी है कि आसमान पूरी तरह साफ है, काले बादल बहुत कम नजर आ रहे हैं। मैच के लिहाज से यह अच्छी खबर है। भारत-पाकिस्तान मैच 3 बजे शुरू होगा और ढाई बजे टॉस होगा।
Colombo looking okay (for now) ? #INDvPAK #AsiaCup2023 pic.twitter.com/d2XYwFjXNH
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) September 10, 2023
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, इशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, जसप्रित बुमरा, एक्सर पटेल, केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव , प्रसिद्ध कृष्णा, तिलक वर्मा।
पाकिस्तान की टीम बेहतरीन फॉर्म में चल रही है। शाहीन शाह अफरीदी, नसीम शाह और हारिस रऊफ बेहतरीन फॉर्म में हैं। पाकिस्तान ने एशिया कप के तीनों मैच में विरोधी टीम को ऑल आउट किया है।
भारत-पाकिस्तान के बीच ग्रुप स्टेज में मैच बारिश से धुल गया था। कोलंबो में भी बारिश की संभावना को देखते हुए रिजर्व डे भी रखा गया है। रविवार को मैच नहीं हो सका तो सोमवार को मैच होगा। रिजर्व डे पर मैच वहीं से शुरु होगा जहां रविवार को बंद होगा।
India vs Pakistan Asia Cup 2023:भारत-पाकिस्तान के बीच ग्रुप स्टेज में मैच बारिश से धुल गया था। सुपर-4 में भी मैच धुलने की पूरी संभावना है। पल्लीकेले में बारिश से पहले टीम इंडिया की बल्लेबाजी पूरी हो गई थी। पाकिस्तानी पेस अटैक से सामने भारतीय शीर्ष क्रम फेल रहा था। इशान किशन और हार्दिक पांड्या की बेहतरीन बल्लेबाजी के दम पर टीम इंडिया ने 266 रन का स्कोर खड़ा किया था। रोहित शर्मा, शुभमन गिल और विराट कोहली को कोलंबो में पाकिस्तानी पेस अटैक की तिकड़ी के खिलाफ रन बनना होगा। शाहीन अफरीदी, नसीम शाह और हारिस रऊफ ने टूर्नामेंट में कहर मचाकर रखा है। शादाब खान परेशानी का सबब हैं। बीच के ओवर्स में विकेट नहीं मिल पा रहा है।
