India vs Pakistan Asia Cup: एशिया कप 2023 के सुपर-4 राउंड के तीसरे मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को 228 रन से हरा दिया। वनडे क्रिकेट में यह भारत की पाकिस्तान के खिलाफ सबसे बड़ी जीत है। कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में रोहित शर्मा की अगुआई वाली टीम इंडिया ने पाकिस्तान को जीत के लिए 357 रन का लक्ष्य दिया। इसके जवाब में पाकिस्तान की टीम 32 ओवर में 8 विकेट पर 128 रन ही बना पाई। चोटिल होने के कारण नसीम शाह और हारिस रऊफ बल्लेबाजी करने नहीं आए। भारत की ओर से कुलदीप यादव ने 5 विकेट लिए। उन्होंने वनडे क्रिकेट में दूसरी बार 5 विकेट लिए। इस जीत के साथ सुपर 4 में भारत शीर्ष पर पहुंच गया है और पाकिस्तान तीसरे नंबर पर। भारत और पाकिस्तान के बीच यह मैच रविवार 10 सितंबर 2023 को बारिश के कारण पूरा नहीं हो पाया था। इस कारण इसे रिजर्व डे (सोमवार) में शिफ्ट किया गया। रिजर्व डे यानी सोमवार को बारिश होने के कारण मैच तय समय पर शुरू नहीं हो पाया। भारतीय समयानुसार शाम 4:40 बजे मैच शुरू हुआ। टीम इंडिया ने 24.1 ओवर में 2 विकेट पर 147 रन से पारी की शुरुआत की। रविवार को जब बारिश के कारण मैच अगले दिन के लिए टाला गया था तब टीम इंडिया का यही स्कोर था। विराट कोहली 8 और केएल राहुल 17 रन बनाकर क्रीज पर थे। टीम इंडिया ने 50 ओवर में 2 विकेट पर 356 रन बनाए। विराट कोहली 94 गेंद पर 122 रन बनाकर नाबाद रहे। केएल राहुल ने 106 गेंद पर नाबाद 111 रन बनाए। दोनों के बीच 194 गेंद पर 233 रन की साझेदारी हुई। रविवार को पाकिस्तान ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया। रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने पहले विकेट के लिए 121 रन की साझेदारी की। दोनों ने अपने-अपने अर्द्धशतक पूरे किए। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा इस मैच में प्लेइंग इलेवन में दो बदलाव के साथ उतरे। जसप्रीत बुमराह को मोहम्मद शमी की जगह मौका मिला। वहीं श्रेयस अय्यर की जगह केएल राहुल आए। भारत और श्रीलंका के बीच बुधवार को कोलंबो में मैच होगा।
पढ़ें भारत-श्रीलंका मैच से जुड़े अपडेट्स
Asia Cup, 2023
Pakistan
128 (32.0)
India
356/2 (50.0)
Match Ended ( Day – Super Four – Match 3 )
India beat Pakistan by 228 runs
India vs Pakistan Asia Cup 2023: भारत ने वनडे में पाकिस्तान के खिलाफ सबसे बड़ी जीत दर्ज की ।
रिजर्व डे पर मैच शुरू होने से पहले पाकिस्तान को बड़ा झटका लगा है। हारिस रऊफ चोटिल हो गए हैं। वह गेंदबाजी नहीं करेंगे। हारिस अबतक 5 ओवर कर चुके हैं। वह 5 ओवर में 27 रन दे चुके थे और कोई विकेट नहीं लिया। हारिस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजी भी हैं।
कोलंबो से अच्छी खबर है। भारत-पाकिस्तान के बीच मैच भारतीय समयानुसार शाम 4.40 बजे शुरू होगा। ओवर्स में कोई कटौती नहीं होगी। टीम इंडिया ने रविवार को मैच रोके जाने तक 24.1 ओवर 2 विकेट पर 147 रन बना लिए थे। विराट कोहली 8 और केएल राहुल 17 रन बनाकर क्रीज पर है। मैच यहीं से शुरू होगा।
कोलंबो में मैच शुरू होने के आसार दिखने लगे हैं। दोनों टीमें के खिलाड़ी वॉर्म अप कर रहे हैं और विराट कोहली को बैटिंग प्रैक्टिस कर रहे हैं। यानी थोड़ी देर में मैच शुरू हो सकता है।
कोलंबो से राहत की खबर है कि फिलहाल बारिश नहीं हो रही है। अंपायर भारतीय समयानुसार शाम 4.20 पर मैदान का मुआयना करने आएंगे। इसके बाद फैसला लिया जाएगा मैच कब शुरू होगा।
कोलंबो में बारिश बंद है। पिच पर से कवर्स हटा लिए गए हैं। अंपायर्स मैदान पर आ चुके हैं। ग्राउंड का मुआयना करने के बाद फैसला लिया जाएगा कि मैच कब शुरू होगा। कुछ पाकिस्तानी टीम के खिलाड़ी भी ग्राउंड पर हैं।
कोलंबो में बारिश ने टीम इंडिया की परेशानी बढ़ा दी है। रविवार को मैच पूरा नहीं होने से टीम इंडिया सोमवार को मैच खेलेगी। इसके बाद मंगलवार को श्रीलंका से मैच खेलना है। लगातार तीन खेलना भारतीय खिलाड़ियों के लिए परेशानी का सबब है।
कोलंबो में बारिश के कारण रिजर्व डे पर 30 मिनट का खेल धुल चुका है। हालांकि, अभी बारिश नहीं हो रही है। भारतीय खिलाड़ी ड्रेसिंग रूम के बाहर खड़े हैं और बातचीत कर रहे हैं।
सचिन तेंदुलकर ने 11 सितंबर 2023 को X (पूर्व में ट्विटर) पर अपनी एक तस्वीर शेयर की। इसमें वह आसमान में सूरज को निहार रहे हैं। सचिन ने तस्वीर के कैप्शन में लिखा, आशा है कि आज कोलंबो में भी सूरज उतना ही चमकीला होगा! सचिन ने अपनी पोस्ट को #indvpak और #asiacup पर टैग भी किया।
Hope the sun ☀️ shines as bright in Colombo today too! #INDvPAK#AsiaCup pic.twitter.com/rdpRWveBES
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) September 11, 2023
मोहम्मद रिजवान ने 11 सितंबर 2023 को कोलंबो में स्थानीय ग्राउंड स्टाफ के साथ कुछ समय बिताया।
कोलंबो में बारिश अब बूंदाबांदी के स्तर पर पहुंच गई है। हालांकि, जब तक यह पूरी तरह से रुक नहीं जाती है तब तक कवर्स को नहीं हटाया जा सकता है। बता दें कि दोपहर 12:30 बजे तेज बारिश से पहले ही ग्राउंड स्टाफ ने पूरे मैदान को ढक दिया था।
कोलंबो में मौसम करवट ले रहा है। पौने दो बजे के आसपास आर प्रेमदासा स्टेडियम में पिच को फिर से कवर्स से ढका गया। कोलंबो में 5 मिनट के लिए बूंदाबांदी हुई, लेकिन अब हल्की हो गई है।
RPS at 1.40 pm: Absolutely pouring. pic.twitter.com/onQzWXWyVu
— Venkata Krishna B (@venkatatweets) September 11, 2023
पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज वसीम अकरम ने कोलंबो से मौसम का ताजा हाल बयां किया है। वसीम अकरम ने ट्विटर पर एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें वह कह रहे हैं कि कोलंबो में पूरी रात बारिश हुई, लेकिन अभी स्थिति बिल्कुल सामान्य है। आसमान पूरी तरह तो साफ नहीं है, लेकिन मैच के नजरिए से यह अच्छे हालात हैं। वसीम अकरम ने आगे कहा है कि मैं जानता हूं कि दोनों मुल्कों के फैंस काफी हताश हैं, लेकिन मौसम पर किसी का कंट्रोल नहीं है।
Another weather update only for you guys . #PakvsIndia #AsiaCup23 #colomboweather #crazyweather pic.twitter.com/alXk0YF2ht
— Wasim Akram (@wasimakramlive) September 11, 2023
एशिया कप में सुपर 4 राउंड के भारत-पाकिस्तान मुकाबले पर बारिश का खतरा बरकरार है। रविवार को मैच नहीं होने के बाद इसे रिजर्व डे पर शिफ्ट किया गया, लेकिन रिजर्व डे के दिन सुबह से ही हल्की बूंदाबांदी होती रही। 11 बजे के पास जाकर बारिश रूकी है और अब आसमान साफ है। माना जा रहा है कि मैच तय समय पर शुरू हो जाएगा, लेकिन शाम के वक्त बारिश की संभावना है। भारत का स्कोर 24.1 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 147 रन है।
भारत-पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2023 के सुपर-4 राउंड का तीसरा मुकाबला सोमवार को रिजर्व डे पर होगा। अब पूरे 50 ओवर का मैच होगा। मैच भारत की पारी में 24.1 ओवर से शुरू होगा। बारिश के कारण मैच रोके जाने तक टीम इंडिया ने 24.1 ओवर में 2 विकेट पर 147 रन बना लिए थे। विराट कोहली 8 और केएल राहुल 17 रन बनाकर खेल रहे थे।
कोलंबो में बारिश आ गई है। पूरा मैदान कवर्स से ढक दिया गया है। अब आज मैच शुरू होना मुश्किल लग रहा है। बारिश के कारण खेल रुकने तक टीम इंडिया ने 24.1 ओवर में 2 विकेट पर 147 रन बना लिए थे। केएल राहुल 17 और विराट कोहली 8 रन बनाकर क्रीज पर।
अंपायर्स ने तीसरी बार मैदान का मुआयना करने के बाद बताया कि थोड़ी बाद फिर मैदान की स्थिति जांची जाएगी। अगर 9 बजे मैच शुरू होता है तो 34 ओवर का मैच होगा। अगर मैच शुरू होने के बाद बारिश आती है तो जहां पर मैच रुका होगा वहीं से शुरू होगा। अगर आज मैच शुरू नहीं हो पाता है तो रिजर्व डे यानी 11 सितंबर को पूरे 50-50 ओवर का मैच होगा। इसका मतलब है कि भारत की बल्लेबाजी 24.1 ओवर से शुरू होगी।
अंपायर्स रात 8.30 बजे फिर मैदान का मुआयना करेंगे। 2 बार अबतक मुआयना हो चुका है। ग्राउंडस्टाफ आउटफील्ड को खेलने लायक बनाने की पूरी कोशिश कर रहा है। 9 बजे तक मैच शुरू हो सकता है।
अंपायर्स एक बार फिर मैदान का मुआयना करने पहुंच गए हैं। दूसरी बार मैदान का मुआयना किया जा रहा है। मैच शुरू होने को लेकर अभी तक कोई अपडेट सामने नहीं आया है।
कोलंबो से खबर है कि अंपायर्स रात 8 बजे फिर मैदान का मुआयना करेंगे। इसके बाद फैसला लिया जाएगा कि मैच शुरू होगा तो कब होगा। वर्ल्ड कप के मद्देनजर भारत-पाकिस्तान में से कोई भी टीम रिस्क नहीं लेना चाहेगी। खिलाड़ियों के चोटिल होने का जोखिम कौन उठाना चाहेगा।
कोलंबो से खबर है कि अंपायर्स ने मैदान का मुआयना किया। इसका बाद टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा और कोच राहुल द्रविड़ से बात की। फिर पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम से भी बात की।
कोलंबो से खबर आ रही है कि अंपायर भारतीय समयानुसार शाम 7.30 बजे मैदान का निरीक्षण करेंगे। रोहित शर्मा और राहुल द्रविड़ मैदान का जायजा लेने पहुंचे हैं। बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान भी मैदान पहुंचे।
कटऑफ टाइम 60 मिनट से बढ़कार 90 मिनट हो गया है। भारतीय समयानुसार रात 12 बजे है। यानी रात 12 बजे तक मैच शुरू हुआ तो मैच आज ही होगा। ऐसा नहीं होने पर रिजर्व डे पर मैच होगा।
भारत-पाकिस्तान के बीच मैच भारतीय समयानुसार रात 10.36 बजे तक शुरू नहीं होता है तो रिजर्व डे पर मैच होगा। 10.36 पर मैच शुरू होने पर 20 ओवर का मैच होगा। कोशिश होगी कि आज ही मैच हो जाए। रिजर्व डे पर न खिंचे।
कोलंबो में बारिश नहीं हो रही है। मैदानकर्मी आउटफील्ड सुखाने की कोशिश कर रहा है। भारतीय समयानुसार शाम 6.22 बजे के बाद ओवर्स कटने लगेंगे। टीम इंडिया ने 24.1 ओवर में 2 विकेट पर 147 रन बना लिए हैं। केएल राहुल 17 और विराट कोहली 8 रन बनाकर क्रीज पर।
कोलंबो में बारिश नहीं हो रही है। भारतीय समयानुसार शाम 6.22 बजे मैच शुरू नहीं हुआ तो ओवर्स कटने लगेंगे। टीम इंडिया का स्कोर 24.1 ओवर में 2 विकेट पर 147 रन। केएल राहुल 17 और विराट कोहली 8 रन बनाकर क्रीज पर।
भारतीय टीम आगे बल्लेबाजी नहीं कर पाई तो पाकिस्तान को 20 ओवर में 181, 21 ओवर में 187, 22 ओवर में 194, 23 में 200 और 24 में 206 का टारगेट मिलेगा।
कोलंबो में बारिश रुक गई है। हालांकि, अभी कवर्स से मैदान पर ढका हुआ। फैंस के लिए अच्छी खबर है कि सोमवार को रिजर्व डे रखा गया है। हालांकि, रविवार को ही मैच पूरा कराने की कोशिश होगी। बारिश के कारण मैच रोके जाने तक टीम इंडिया ने 24.1 ओवर में 2 विकेट पर 147 रन बना लिए थे। केएल राहुल 17 और विराट कोहली 8 रन बनाकर क्रीज पर। दोनों के बीच 38 गेंद पर 24 रन की साझेदारी हुई।
भारत-पाकिस्तान के बीच लीग स्टेज के मुकाबले में बारिश के खलल के बाद मोमेंटम शिफ्ट हुआ था। पाकिस्तानी तेज गेंदबाजों ने रोहित शर्मा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर और शुभमन गिल को पवेलियन भेजा दिया था। हालांकि, तब मैच शुरु ही था कि बारिश आ गई थी। कोलंबो में आधी पारी के बाद बारिश आई है। टीम इंडिया ने 24.1 ओवर में 2 विकेट पर 146 रन बना लिए हैं। केएल राहुल 17 और विराट कोहली 7 रन बनाकर क्रीज पर।
कोलंबो में बारिश आ गई है। मैच रोकना पड़ा है। टीम इंडिया ने 24.1 ओवर में 2 विकेट पर 147 रन बना लिए हैं। केएल राहुल 28 गेंद पर 17 रन बनाकर क्रीज पर। विराट कोहली 16 गेंद पर 8 रन बनाकर क्रीज पर।
टीम इंडिया ने 24 ओवर में 2 विकेट पर 146 रन बना लिए हैं। विराट कोहली 7 और केएल राहुल 17 रन बनाकर क्रीज पर। दोनों के बीच 37 गेंद पर 23 रन की साझेदारी हुई।
India vs Pakistan Asia Cup 2023:भारत-पाकिस्तान के बीच ग्रुप स्टेज में मैच बारिश से धुल गया था। सुपर-4 में भी मैच धुलने की पूरी संभावना है। पल्लीकेले में बारिश से पहले टीम इंडिया की बल्लेबाजी पूरी हो गई थी। पाकिस्तानी पेस अटैक से सामने भारतीय शीर्ष क्रम फेल रहा था। इशान किशन और हार्दिक पांड्या की बेहतरीन बल्लेबाजी के दम पर टीम इंडिया ने 266 रन का स्कोर खड़ा किया था। रोहित शर्मा, शुभमन गिल और विराट कोहली को कोलंबो में पाकिस्तानी पेस अटैक की तिकड़ी के खिलाफ रन बनना होगा। शाहीन अफरीदी, नसीम शाह और हारिस रऊफ ने टूर्नामेंट में कहर मचाकर रखा है। शादाब खान परेशानी का सबब हैं। बीच के ओवर्स में विकेट नहीं मिल पा रहा है।
