India vs Pakistan: मैनचेस्टर के मैदान पर टीम इंडिया और पाकिस्तान के बीच वर्ल्ड कप 2019 का 22वां मुकाबला खेला गया, जिसमें टीम इंडिया ने 89 रनों से शानदार जीत दर्ज की है। इस मैच में टॉस जीतकर पाकिस्तान की टीम ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है। वहीं, इस मैच में रोहित के दमदार 140 और कोहली की 77 रनों की पारी के दम पर इंडिया ने पाकिस्तान को 337 रनों का विराट लक्ष्य दिया था।
इसके जवाब में उतरी पाकिस्तान की टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और इमाम उल हक अपना विकेट सस्ते में गंवा बैठे। हालांकि इसके बाद फखर जमान और बाबर के बीच एक कमाल की साझेदारी पनपी। दोनों ने कमाल की पारी खेली और फखर ने अर्धशतक भी जड़ा। हालांकि कुलदीप ने बाबर को 48 के उनके व्यक्तिगत स्कोर पर आउट किया और उसके बाद फिर भारतीय गेंदबाजों ने एक के बाद एक विकेट चटकाए। इसके बाद बारिश ने भी अपना कहर दिखाया जिसके चलते पाक को 30 गेंद पर 136 रनों की दरकार थी। वहीं, पाक 212 रन ही बना सकी और टीम इंडिया ने इस मुकाबले को 89 रनों से जी लिया है।
बारिश के चलते ये मैच अब रुक गया है। 35 ओवर के बाद पाकिस्तान ने 6 विकेट खोकर 166 रन बना लिए हैं।
129 के स्कोर पर पाकिस्तान को पाचवां झटका लगा है और हार्दिक पंड्या को दूसरी सफलता मिली है। कमाल की वापसी भारतीय गेंदबाजों की ।
20 ओवर का खेल हो चुका है और पाकिस्तान की टीम ने एक विकेट खोकर केवल 87 रन बनाए हैं। देखना होगा कि आखिर फखर और बाबर इस स्कोर को कितने आगे तक ले जाते हैं।
18 ओवर का खेल हो चुका है और पाकिस्तान की टीम ने एक विकेट खोकर 84 रन बना लिए हैं। भारत को दूसरे विकेट की तलाश है।
13 ओवर का खेल हो चुका है और पाकिस्तान की टीम ने एक विकेट खोकर 50 रनों के आकड़े को पार कर लिया है। फखर और बाबर अच्छी लय में दिख रहे हैं।
7 ओवर का खेल हो चुका है और 337 रनों के जवाब में उतरी पाकिस्तान की टीम ने एक विकेट खोकर 25 रन बना लिए हैं। फखर और बाबर की जोड़ी मैदान में है।
इस मैच का दूसरा ओवर बुमराह लेकर आए थे और इस ओवर की तीसरी गेंद पर फखर ने कमाल का चौका जड़ दिया है। पाक का स्कोर 6 पर पहुंच गया है।
337 रनों के जवाब में उतरी पाकिस्तान की टीम के लिए भुवनेश्वक कुमार अपना पहला ओवर लेकर आए हैं। इस ओवर में फखर और इमाम की जोड़ी ने कुल 2 रन बनाए हैं।
इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने रोहित शर्मा के 140 और कोहली के 77 रनों के दम पर पाकिस्तान को जीत के लिए 337 रनों का लक्ष्य दिया है।
47 ओवर का खेल हो चुका है और टीम इंडिया ने 311 रन बना लिए हैं। विराट कोहली 75 न बनाकर खेल रहे हैं।
ताजा खबरों के अनुसार बारिश अब थम गई है और कुछ ही देर में मुकाबला शुरू होने जा रहा है। अभी भारत की पारी में 20 गेंदों का खेल बाकी है टीम इंडिया का स्कोर 305 पर है।
298 के स्कोर पर टीम इंडिया को चौथा झठका लगा है और एमएस धोनी 1 रन बनाकर आउट हो गए हैं। आमिर को मिली दूसरी सफलता।
विराट कोहली ने इस मैच में अपने इंटरनेशनल करियर का 11 हजार रन पूरा कर लिया है। 222 पारियों में उन्होंने ये कारनामा किया है।
285 के स्कोर पर टीम इंडिया को तीसरा झटका लगा है और हार्दिक पंड्या 26 रन बनाकर आउट हो गए हैं। एमएस धोनी मैदान में आ गए हैं।
इस मैच का 43वां ओवर लेकर आए थे हसन अली और इस ओवर की दूसरी गेंद पर पंड्या ने कमाल का छक्का जड़ दिया है। भारत का स्कोर 268 पर पहुंच गया है।
41 ओवर का खेल हो चुका है और टीम इंडिया ने 2 विकेट खोकर 254 रन बना लिए हैं। हार्दिक पंड्या और विराट कोहली की जोड़ी इस वक्त मैदान में है।
39वें ओवर में टीम इंडिया को दूसरा झटका लगा है और रोहित शर्मा 140 रन बनाकर आउट हो गए हैं।
35वें ओवर में टीम इंडिया ने रोहित शर्मा के शतक के दम पर 200 रनों के आंकड़े को पार कर लिया है। रोहित आक्रामक अंदाज में खेल रहे हैं।
30वें ओवर में टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने कमाल का शतक जड़ दिया है। टीम का स्कोर 177 पर पहुंच गया है।
केएल राहुल का विकेट गिरने के बाद अब मैदान पर रोहित शर्मा और विराट कोहली के बीच एक कमाल की साझेदारी पनप रही है। टीम इंडिया विराट स्कोर की ओर बढ़ रही है।
26वें ओवर में टीम इंडिया ने एक विकेट खोकर 150 के आंकड़े को पार कर लिया है। रोहित शर्मा और कोहली मैदान में हैं। रोहित शर्मा 85 रन बनाकर खेल रहे हैं।
136 के स्कोर पर पाकिस्तान ने टीम इंडिया को पहला झटका दिया है और केएल राहुल 57 रन बनाकर बहाब का शिकार हो गए हैं।