India vs Pakistan: भारत के तेज गेंदबाज जसप्रित बुमराह का कहना है कि कट्टर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ शनिवार के ब्लॉकबस्टर विश्व कप मुकाबले से पहले वह अपनी मां से मिलने जाएंगे। जसप्रीत बुमराह गृह नगर अहमदाबाद स्थित दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम में 132,000 प्रशंसकों के सामने खेलेंगे। हालांकि, 29 साल के जसप्रीत बुमराह के लिए पारिवारिक मामले प्रॉयरिटी हैं।
अफगानिस्तान के खिलाफ बुधवार की 8 विकेट की शानदार जीत के बाद जसप्रीत बुमराह ने कहा, ‘मैं कुछ समय से बाहर हूं। मुझे मां को घर पर देखकर खुशी होगी।’ जसप्रीत बुमराह की नाम दलजीत बुमराह है। दलजीत एक स्कूल प्रिंसिपल हैं। जसप्रीत बुमराह जब महज 5 साल के थे तभी उनके पिता की अचानक मृत्यु हो गई थी।
जसप्रीत बुमराह ने कहा, ‘मैं उनसे मिलने जा रहा हूं। यह मेरे लिए पहली बुनियादी बात है।’ इसके बाद ही बुमराह उस मैदान पर पाकिस्तान का सामना करने पर ध्यान केंद्रित करेंगे जहां उन्होंने अब तक एक भी वनडे इंटरनेशनल मैच नहीं खेला है। हालांकि, वह नरेंद्र मोदी स्टेडियम से काफी परिचित हैं।
जसप्रीत बुमराह ने कहा, ‘मैंने वहां अब तक एकदिवसीय मैच नहीं खेला है, लेकिन मैंने एक टेस्ट मैच खेला है। माहौल रोमांचक रहने वाला है। मुझे यकीन है कि बहुत सारे लोग आने वाले हैं। तो यह देखने लायक दृश्य होगा। हां वहां सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन की उम्मीद है।’
खुद को मैनचेस्टर यूनाइटेड का प्रशंसक मानने वाले जसप्रीत बुमराह ने अफगानिस्तान के सलामी बल्लेबाज इब्राहिम जादरान को आउट करने का जश्न दाहिनी तर्जनी से अपनी कनपटी पर दबाकर मनाया। हालांकि, उन्होंने जोर देकर कहा कि यह मैनचेस्टर यूनाइटेड के स्ट्राइकर मार्कस रैशफोर्ड के लिए ट्रिब्यूट नहीं है। उन्होंने कहा, ‘ऐसा कुछ नहीं है। मुझे बस ऐसा लगा, इसलिए मैंने ऐसा किया।’
बता दें कि वनडे विश्व कप 2023 अपने सबसे प्रतीक्षित मुकाबलों में से एक के लिए तैयार है। अफगानिस्तान के खिलाफ अपनी प्रमुख जीत के बाद टीम इंडिया शनिवार 14 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में बाबर आजम के नेतृत्व वाले पाकिस्तान से भिड़ने के लिए तैयार है।