एशिया कप 2025 में भारत-पाकिस्तान मैच के बाद माहौल गरमा गया है। पहलगाम आतंकी हमले के बाद दोनों टीमें पहली बार आमने-सामने थीं। भारत में इस मुकाबले का विरोध हो रहा था। ऐसे में सूर्यकुमार यादव की अगुआई वाली भारतीय टीम ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों के अदावट दिखाई। उन्होंने प्रैक्टिस और मैच के दौरान सलमान आगा की अगुआई वाली टीम से दूरी बनाए रखी। फिर मैच के बाद बगैर हाथ मिलाए पवेलियन लौट गए।
सूर्यकुमार ने पाकिस्तान के खिलाफ जीत को पहलगाम के पीड़ितों और भारतीय सेना को समर्पित किया। भारतीय खिलाड़ियों के हाथ न मिलाने से तिलमिलाए पाकिस्तान के कप्तान सलमान आगा प्रेजेंटेशन सेरेमनी में नहीं आए। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने मैच रेफरी एंडी पायक्रॉफ्ट की इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल से शिकायत की है। इतना सबकुछ होने के बाद बड़ा सवाल यह है कि अगर भारतीय टीम एशिया कप का खिताब जीतती है तो क्या वह एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) के अध्यक्ष मोहसिन नकवी से ट्रॉफी लेगी?
भारतीय खिलाड़ी मोहसिन नकवी के साथ मंच साझा नहीं करेंगे
इस सवाल का जवाब यह है कि भारतीय टीम ऐसा नहीं करेगी। पाकिस्तान की टीम के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड पीसीबी के अध्यक्ष मोहसिन नकवी की भी फजीहत हो सकती है। समाचार एजेंसी पीटीआई ने विश्वसनीय सूत्रों का हवाला देते हुए बताया है कि अगर भारत 28 सितंबर को एशिया कप के फाइनल में पहुंचता है, तो खिलाड़ी मोहसिन नकवी के साथ प्रेजेंटेशन मंच साझा नहीं करेंगे।
21 सितंबर को फिर आमने-सामने हो सकते हैं भारत-पाकिस्तान
भारत-पाकिस्तान का रविवार (21 सितंबर) को फिर मुकाबला हो सकता है। सुपर-4 में 21 सितंबर को ग्रुप की दोंनो टीमों के बीच मैच प्रस्तावित है। हालांकि, इसके लिए जरूरी है कि पाकिस्तान अगले दौर में क्वालीफाई करे। यूएई से उसे अगला मैच खेलना है। ऐसे में पाकिस्तान को सुपर-4 में पहुंचने में ज्यादा दिक्कत नहीं होनी चाहिए। फाइनल में भी दोनों टीमें आमने-सामने हो सकती हैं।