टी20 वर्ल्ड कप 2021 में पाकिस्तान की टीम ने भारत को 10 विकेट से बड़े अंतर से हराया था और आईसीसी वर्ल्ड कप इतिहास में यह पहला मौका था जब पाकिस्तान की टीम ने भारत को हराने में सफलता हासिल की थी। इसके बाद बारी आई टी20 वर्ल्ड कप 2022 की, लेकिन इस बार पाकिस्तान भारत को हराने के अपने मंसूबे में सफल नहीं हो पाया और इसके पीछे सबसे बड़े कारण थे विराट कोहली। हालांकि इस मैच में पाकिस्तान ने मैच पर अपनी पकड़ बेहद मजबूत कर ली थी, लेकिन विराट कोहली ने उनकी उम्मीदों पर पानी फेर दिया था और भारत को 4 विकेट से जीत दिलाई थी। पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हैरिस राउफ ने कोहली की उस पारी को याद किया और बताया कि किस तरह उनकी टीम जीत के कगार पर थी, लेकिन उनके हाथ से मैच फिसल गया।
हैरिस राउफ को याद आई विराट कोहली की वो खौफनाक बल्लेबाजी
हैरिस राउफ ने टू जियो सुपर पर बात करते हुए कहा कि टी20 वर्ल्ड कप 2022 के मुकाबले में पाकिस्तान की टीम भारत से आगे चल रही थी और ऐसा लग रहा था कि हमारी टीम जीत जाएगी। एक समय पर भारत को जीत के लिए 18 गेंदों पर 48 रन बनाने थे जो आसान नहीं लग रहा था, लेकिन विराट कोहली ने जिस तरह से बल्लेबाजी की उन्होंने हमारे हाथ से जीत छीन ली और भारत को जीत मिली। भारत को मिली इस जीत का श्रेय पूरी तरह से विराट कोहली को जाता है। वहीं उन्होंने कहा कि मैं विराट कोहली का विकेट ले सकूं यह मेरे जीवन का सबसे बड़ा सपना है।
आपको बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप 2022 में भारत-पाकिस्तान के बीच खेले गए मुकाबले में पाकिस्तान की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट पर 159 रन बनाए थे। पाकिस्तान की तरफ से इस मैच में इफ्तिखार अहमद ने 51 रन जबकि शान मसूद ने नाबाद 52 रन की पारी खेली थी। भारतीय टीम को जीत के लिए 160 का टारगेट मिला था, लेकिन टीम इंडिया की शुरुआत काफी खराब रही थी और इस टीम ने 31 रन पर अपने 4 विकेट गंवा दिए थे और संघर्ष कर रही थी। पाकिस्तान के गेंदबाज भारतीय बल्लेबाजों पर पूरी तरह से हावी थी।
इसके बाद विराट कोहली ने पांचवें विकेट के लिए हार्दिक पांड्या के साथ मिलकर 113 रन की शतकीय साझेदारी की। इसके बाद हार्दिक पांड्या भी 40 रन बनाकर आउट हो गए, लेकिन विराट कोहली दूसरी तरफ से क्रीज पर जमे रहे और टीम को जीत दिलाकर ही मैदान पर लौटे। उन्होंने 53 गेंदों पर 4 छक्के और 6 चौके लगाते हुए नाबाद 82 रन की पारी खेली और इस दौरान कोहली का स्ट्राइक रेट 154.71 का रहा था। कोहली को उनकी इस पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब दिया गया था तो वहीं इस मैच में हैरिस राउफ ने 4 ओवर में 36 रन देकर 2 विकेट लिए थे। हैरिस ने सूर्यकुमार यादव और कप्तान रोहित शर्मा को आउट किया था।