Hong Kong Sixes 2025: हॉन्गकॉन्ग सिक्सेज 2025 के ग्रुप सी के एक मुकाबले में भारत का सामना पाकिस्तान के साथ हुआ। ये मैच पूरा नहीं खेला जा सका और अंत में डकवर्थ-लुईस नियम के आधार पर भारत को विजेता घोषित कर दिया गया। इस मैच में भारत ने पाकिस्तान को 2 रन से हराने में सफलता हासिल की। भारतीय ओपनर रॉबिन उथप्पा को उनकी तेज पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
इस मुकाबले में भारत ने पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित 6 ओवर में 4 विकेट पर 86 रन बनाए और पाकिस्तान को जीत के लिए 87 रन का टारगेट दिया। पाकिस्तान की टीम ने दूसरी पारी में 3 ओवर में एक विकेट पर 41 रन बना लिए थे तभी जोरदार बारिश आ गई और फिर मैच नहीं हो सका। अंत में भारत को विजयी घोषित कर दिया गया। इस टूर्नामेंट में भारत ने जीत केसाथ आगाज किया।
भारत की पारी, उथप्पा ने बनाए सबसे ज्यादा रन
पाकिस्तान के खिलाफ पारी की शुरुआत करने रॉबिन उथप्पा और भरत चिपली आए थे। दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 42 रन की साझेदारी हुई और फिर उथप्पा आउट हो गए। उथप्पा ने 11 गेंदों पर 3 छक्के और 2 चौकों के साथ 28 रन बनाए और उनका स्ट्राइक रेट 254.55 का रहा। तीसरे नंबर पर बैटिंग करने आए स्टुअर्ट बिन्नी कुछ खास नहीं कर पाए और वो 2 गेंदों पर एक चौके की मदद से 4 रन बनाकर पवेलियन लौट गए।
चौथे नंबर पर बैटिंग करने खुद कप्तान दिनेश कार्तिक आए जिन्होंने 6 गेंदों पर एक छक्का और 2 चौकों के साथ नाबाद 17 रन की पारी खेली और इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 283.33का रहा। भारत के लिए भरत चिपली ने 13 गेंदों पर 2 छक्के और 2 चौकों के साथ 24 रन बनाए जबकि अभिमन्यु मिथुन ने 5 गेंदों पर एक चौके के साथ 6 रन बनाए और रन आउट हो गए। पाकिस्तान की तरफ से इस मैच में मोहम्मद शहजाद ने सबसे ज्यादा 2 विकेट लिए जबकि अब्दुल समद को एक सफलता हासिल हुई।
पाकिस्तान की पारी
पाकिस्तान ने दूसरी पारी में 3 ओवर में एक विकेट पर 41 रन बनाए और बारिश की वजह से बचे हुए 3 ओवर का खेल नहीं हो पाया। पाकिस्तान के लिए पारी की शुरुआत ख्वाजा नफे और माज सदाकत ने की थी। माज 3 गेंदों पर 7 रन बनाकर स्टुअर्ट बिन्नी का शिकार हुए जबकि ख्वाजा नफे 9 गेंदों पर 2 छक्के और एक चौके की मदद से 18 रन बनाकर नाबाद रहे। अब्दुल समद 6 गेंदों पर एक छक्का और 2 चौकों के साथ 16 रन बनाकर नाबाद रहे।
