IND vs PAK: एशिया कप 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच 3 मैच हुए जिसमें इस टूर्नामेंट का फाइनल भी शामिल था। भारत ने तीनों मैच जीते थे और खिताब पर भी कब्जा किया था। एशिया कप के बाद बारी आईसीसी वूमेन वर्ल्ड कप 2025 की है जिसमें भारतीय महिला टीम की भिड़ंत पाकिस्तानी महिला टीम के साथ 5 अक्टूबर यानी रविवार को होगी।
भारत ने पाकिस्तान को 11 वनडे मैचों में लगातार हराया
भारतीय पुरुष टीम के बाद अब बारी महिला टीम की है और भारतीय क्रिकेट फैंस यही चाहेंगे कि हरमनप्रीत की कप्तानी में महिला टीम पाकिस्तान को कुचल दे। वैसे महिला क्रिकेट के वनडे प्रारूप में भारत-पाकिस्तान के बीच की रिकॉर्ड की बात करें तो ये टीम इंडिया के पक्ष में पूरी तरह से नजर आती है।
भारतीय महिला टीम और पाकिस्तान के बीच अब तक वनडे प्रारूप में कुल 11 मुकाबले खेले गए हैं जिसमें पाकिस्तान को एक भी मैच में जीत नहीं मिली है जबकि भारत ने सभी 11 मुकाबले जीते हैं। भारत अभी पाकिस्तान से 11-0 से आगे है और अब इस स्कोर को 12-0 करने की बारी है।
भारत और पाकिस्तान के बीच आखिरी वनडे मैच साल 2022 में 6 मार्च को खेला गया था और इस मैच में भी भारत को 107 रन से बड़ी जीत मिली थी। अब भारत और पाकिस्तान के बीच कोई वनडे मुकाबला 3 साल के बाद खेला जाएगा। वैसे पाकिस्तान को महिला वनडे वर्ल्ड कप में जिस तरह से बांग्लादेश ने हराया था उसे देखते हुए तो ऐसा ही लग रहा है कि भारत इस टीम को हराने में सफल रहेगी।