T20 World Cup, India vs Pakistan: पाकिस्तान के स्टार तेज गेंदबाज हारिस रऊफ ने ऑस्ट्रेलिया में पिछले साल अक्टूबर-नवंबर में हुए टी20 विश्व कप में रोहित शर्मा को देखने के बाद जो फर्स्ट इम्प्रेशन था उसका खुलासा किया है। क्रिकविक के साथ अपने हालिया साक्षात्कार में हारिस रऊफ ने टी20 विश्व कप में रोहित शर्मा और सूर्यकुमार यादव के विकेट को सबसे अधिक कीमती बताया। हारिस रऊफ ने कहा, ‘जब मैंने राष्ट्रगान के दौरान रोहित शर्मा को देखा तो मैंने खुद से कहा कि मुझे उसका विकेट लेना है।’

हारिस रऊफ ने बताया कि उनके लिए हर विकेट महत्वपूर्ण है, लेकिन कभी-कभी आप चाहते हैं कि इसका विकेट लेना है, तो वह मुराद पूरी होने के बाद जश्न का अगल ही मजा है। ऐसी कौन सी विकेट के सवाल पर हारिस रऊफ ने कहा, ‘यह इंडिया के खिलाफ वर्ल्ड कप में मेरे दो विकेट थे, जो मैंने एक शर्मा (रोहित शर्मा) और सूर्या (सूर्यकुमार यादव) को आउट किया था। तो शर्मा के साथ मुझे थोड़ा…, जब हमारा नेशनल एंथम हुआ तो उस समय मुझे थोड़ा सा फील हो रहा था कि मुझे इसकी विकेट लेनी है।’

मैंने सोचा कि रोहित को आउट करूंगा तो बहुत मजा आएगा: हारिस रऊफ

हारिस रऊफ ने आगे कहा, ‘नहीं, मैं बिल्कुल सही कह रहा हूं, मैंने उसको देखा वह थोड़ा अलग नजर आ रहा था… तो उसकी बॉडी लैंग्वेज… मुझे अच्छा नहीं लगा, तो मैंने कहा इसको आज आउट करूंगा तो बहुत मजा आएगा। फिर आउट किया मैंने उसको। अल्लाह ने करवाया, मैंने तो नहीं किया। अल्लाह ने कराया, लेकिन कोशिश मैंने की।’ टी20 विश्व कप में हारिस रऊफ ने भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा और दुनिया के नंबर 1 टी20 बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव के महत्वपूर्ण विकेट लिए थे।

भारत ने टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ चार विकेट से जीत हासिल की थी। 160 के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत पावरप्ले के बाद गहरे संकट (31/4) में था। हालांकि, उसके बाद विराट कोहली बल्लेबाजी के लिए आए। विराट कोहली ने 53 गेंदों में नाबाद 82 रन बनाकर अपनी टीम को फिनिशिंग लाइन पार करने में मदद की।

टेप बॉल क्रिकेट में प्रति ओवर 10-15 हजार रुपए लेते थे हारिस रऊफ

इंटरव्यू के दौरान हारिस रऊफ ने एक टेप बॉल क्रिकेटर से पेशेवर क्रिकेटर बनने के अपने सफर को भी शेयर किया। हारिस रऊफ ने कहा कि वह टेप बॉल क्रिकेट खेलते थे और लोग उन्हें रुपए (10 से 15 हजार रुपये प्रति ओवर) देते थे। इससे वह अपनी जरूरतें पूरी करता था, अपनी फीस चुकाते थे और बचत भी करते थे।

हारिस रऊफ ने कहा, ‘धीरे-धीरे क्रिकेट खेलना शुरू किया। फिर मैंने टेप बॉल मैचों के लिए मैच फीस लेनी शुरू कर दी। मैं प्रति ओवर चार्ज करता था। लोग मुझे 10 से 15 हजार प्रति ओवर देते थे। इसी तरह मैं गुजारा करता था। मैं कुछ घर भेजता था, अपने विश्वविद्यालय की फीस भरता था और कुछ बचा भी लेता था।’