Haris Rauf on Virat Kohli Six in T20 World Cup 2022: टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup 2022) में टीम इंडिया (Team India) और पाकिस्तान (Pakistan) के बीच मेलबर्न (Melbourne) में खेला गया मैच काफी रोमांचक रहा था। स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) की 53 गेंद पर 82 रन की पारी की मदद से टीम इंडिया (Team India) ने 4 विकेट से जीत दर्ज की थी।
टीम इंडिया (Team India) की पारी के 19वें ओवर में विराट कोहली (Virat Kohli) ने हारिस रऊफ (Haris Rauf) की गेंद पर दो शानदार छक्के जड़े थे। इन दोनों शॉट की काफी तारीफ हुई थी। अब हारिस रऊफ (Haris Rauf) ने इसे लेकर कहा है कि विराट कोहली (Virat Kohli) के बजाय दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) या हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने छक्का मारा होता तो उन्हें बर्दाश्त नहीं होता।
विराट कोहली को लेकर हारिस रऊफ ने क्या कहा? (What Haris Rauf said on Virat Kohli?)
हारिस रऊफ (Haris Rauf) ने माना कि विराट कोहली (Virat Kohli) को छोड़कर कोई और बल्लेबाज उनकी गेंद पर ऐसा शॉट नहीं खेल पाता। हारिस रऊफ (Haris Rauf) ने विराट कोहली (Virat Kohli) को लेकर क्रिकविक पर कहा, “जिस तरह से वह विश्व कप (World Cup) में खेले वह उनका क्लास है। हम सभी जानते हैं कि वह किस तरह के शॉट खेलते हैं। जिस तरह से उन्होंने छक्के मारे, मुझे नहीं लगता कि कोई और खिलाड़ी मेरी गेंद पर ऐसा शॉट मार सकता है।”
दिनेश कार्तिक और हार्दिक पांड्या को लेकर हारिस रऊफ ने क्या कहा? (What did Haris Rauf say about Dinesh Karthik and Hardik Pandya?)
हारिस रऊफ (Haris Rauf) ने आगे कहा, ” अगर दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) या हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने छक्के मारे होते, तो मुझे दुख होता लेकिन वह कोहली के बल्ले से निकले और उनका क्लास एकदम अलग है। बैक-ऑफ-द-लेंथ स्लोर बॉल डालने की योजना थी, क्योंकि स्कवायर बाउंड्री बड़ी थी। मुझे इस बात का अंदाजा नहीं था कि वह इस लेंथ पर डाउन द ग्राउंड शॉट मार सकते हैं। उन्होंने अपनी क्लास से मुझे शॉट मारा। मेरी प्लान ठीक था, लेकिन वह काफी क्लास वाला शॉट था।”