अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत और पाकिस्तान के बीच वर्ल्ड कप का हाईवोल्टेज मुकाबला खेला जा रहा है। इस मैच में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी है। पाकिस्तान की शुरुआत अच्छी हुई, लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने भी 73 के स्कोर पर 2 विकेट चटका दिए हैं। पाकिस्तान को दूसरा झटका ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या ने दिया है। हार्दिक ने इमाम उल हक (36) को पवेलियन भेज दिया है।
पंड्या को ‘टोटके’ से मिला इमाम का विकेट
हार्दिक पंड्या को इमाम उल का विकेट एक ‘टोटके’ के बाद मिला है। जी हां, सोशल मीडिया पर हार्दिक का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह इमाम का विकेट लेने से पहले गेंद को मुंह के करीब ले जाकर कुछ कहते हुए दिख रहे हैं और उसके बाद उन्हें इमाम उल हक का विकेट मिल जाता है। सोशल मीडिया पर फैंस हार्दिक के इस स्टेप को उनका ‘टोटका’ बता रहे हैं। हालांकि पाकिस्तानी फैंस इसे चीटिंग करार दे रहे हैं।
पाकिस्तानी फैंस बोले- यह चीटिंग है
हार्दिक के इस वीडियो पर पाकिस्तान फैंस के रिएक्शन भी आ रहे हैं। पाकिस्तानी फैंस का कहना है कि हार्दिक ने इमाम का विकेट लेने से पहले गेंद पर सलाइवा यानि कि थूका है। फरीद खान नाम के एक यूजर ने ट्विटर पर लिखा है कि क्या हार्दिक पंड्या ने बॉल डालने से पहले सलाइवा का इस्तेमाल किया? वहीं कुछ यूजर्स का कहना है कि हार्दिक ने इस विकेट के लिए ‘टोटके’ का इस्तेमाल किया। हालांकि इस पूरे मामले के पीछे हार्दिक पंड्या ही बता सकते हैं कि आखिर उन्होंने क्या किया था।
73 पर पाकिस्तान को लगे दो झटके
बता दें कि हार्दिक पंड्या ने इमाम उल हक के रूप में भारत को दूसरी सफलता दिलाई। उन्होंने 73 के स्कोर पर पाकिस्तान को यह झटका दिया। इमाम उल हक 36 रन के निजी स्कोर पर पवेलियन लौट गए। पाकिस्तान का पहला विकेट अब्दुल्ला शफीक (20) के रूप में गिरा था। 41 के स्कोर पर यह झटका लगा था। शफीक के बाद इमाम भी पवेलियन लौट गए। शफीक को सिराज ने जबकि इमाम को हार्दिक ने आउट किया।