India vs Pakistan: भारत के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने हाल ही में रोहित शर्मा की आईपीएल खिताबी जीत का हवाला देते हुए उनका समर्थन किया है। सौरव गांगुली ने कहा था कि आईपीएल जीतना विश्व कप जीतने से ज्यादा कठिन है। हालांकि, पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सलमान बट ने अपने पूर्व भारतीय समकक्ष पर कटाक्ष किया है।

यह कहते हुए कि लीग क्रिकेट और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के बीच कोई तुलना नहीं है 38 साल के सलमान बट ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, ‘किसी ने (मुझसे मेरी राय के लिए) पूछा कि गांगुली ने कहा है कि आईपीएल डब्ल्यूटीसी से कठिन है। मैं किसी भी टिप्पणी से कतरा रहा हूं, क्योंकि मुझे उम्मीद नहीं थी कि एक विश्व स्तरीय खिलाड़ी और एक कप्तान इस तरह की बात करेंगे।’

लीग क्रिकेट और टेस्ट क्रिकेट में कोई तुलना ही नहीं: सलमान बट

सलमान बट (Salman Butt) ने कहा, ‘लीग क्रिकेट और टेस्ट क्रिकेट के बीच कोई तुलना ही नहीं है। दोनों में जमीन-आसमान का अंतर है। यह क्रिकेट में बुनियादी चीज है। दूसरी लोकल चीज है, जहां सात खिलाड़ी स्थानीय हैं और चार पेशेवर हैं। मुझे कोई तुलना नजर ही नहीं आती।’

सलमान बट ने कहा, ‘यह एक अनावश्यक राय या बहस है। आप दुनिया के किसी भी खिलाड़ी से पूछ सकते हैं। मैं यह सुनकर हैरान हूं। वह कह सकते थे कि यह देखना कठिन है क्योंकि जब आप बहुत अधिक टी20 क्रिकेट देखते हैं,तो (टेस्ट क्रिकेट) देखना कठिन होता है।’

इससे पहले बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) ने कहा था कि रोहित शर्मा सभी फॉर्मेट्स में भारतीय टीम के कप्तान के रूप में विराट कोहली की जगह लेने के लिए सबसे अच्छा विकल्प थे। सौरव गांगुली ने कहा था, ‘मुझे रोहित पर पूरा भरोसा है। रोहित शर्मा और एमएस धोनी ने 5-5 आईपीएल खिताब जीते हैं। आईपीएल जीतना आसान नहीं है, क्योंकि यह एक कठिन टूर्नामेंट है।’

सौरव गांगुली ने कहा था, ‘आईपीएल (इंडियन प्रीमियर लीग) जीतना वर्ल्ड कप जीतने से भी ज्यादा मुश्किल है क्योंकि यहां (Indian Premier League) 14 मैच होते हैं जिसके बाद आप प्लेऑफ में हिस्सा ले पाते हैं। विश्व कप में सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए सिर्फ 4-5 मैच खेलने पड़ते हैं। आईपीएल में आपको चैंपियन बनने के लिए 17 मैच खेलने पड़ते हैं।’