चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत बनाम पाकिस्तान मैच में बॉलीवुड अभिनेता सनी देओल की भी एंट्री हो गई। चैंपियंस ट्रॉफी के भारत में आधिकारिक प्रसारणकर्ता स्टार स्पोर्ट्स ने भारत बनाम पाकिस्तान मैच वाले दिन यानी 23 फरवरी 2025 को एक वीडियो शेयर किया। इस वीडियो में सनी देओल कह रहे हैं, भई मैं जाट हूं, जहां मर्जी खड़ा कर दो, मैं वहीं तबाही मचा दूंगा। दरअसल, भारत बनाम पाकिस्तान महामुकाबले को लेकर उनसे रैपिट फायर सेशन के दौरान कुछ सवाल पूछे गए थे।

सवाल: आपका पसंदीदा भारतीय क्रिकेटर कौन है?
सनी देओल का जवाब: मेरे सभी फेवरेट हैं। हर खिलाड़ी अपने देश के लिए जान लगा देता है।

सवाल: भारतीय बल्लेबाजों को परिभाषित करने वाला क्या डॉयलॉग है?
सनी देओल का जवाब: जब ये ढाई किलो के हाथ में यह बल्ला आता है ना, तो गेंद बाउंड्री पार नहीं, बॉर्डर पार चली जाती है।

सवाल: यदि आप क्रिकेटर होते किस नंबर पर बल्लेबाजी करना पसंद करते?
सनी देओल का जवाब: भई मैं जाट हूं। जहां मर्जी खड़ा कर दो, मैं वहीं तबाही मचा दूंगा।

सवाल: भारत बनाम पाकिस्तान ‘लड़ाई’ को आप किस रूप में देखते हैं?
सनी देओल का जवाब: हिंदुस्तान जिंदाबाद था, हिंदुस्तान जिंदाबाद था और जिंदाबाद रहेगा।

सवाल: विराट कोहली के लिए आप क्या कहेंगे?
सनी देओल का जवाब: ओए… चक दे फट्टे।

सवाल: रोहित शर्मा के लिए आप क्या कहेंगे?
सनी देओल का जवाब: हिटमैन।

सवाल: भारतीय क्रिकेट टीम से आप क्या अपेक्षा रखते हैं?
सनी देओल का जवाब: कोई अगर-मगर नहीं, सिर्फ जाट के लिए ट्रॉफी।

सवाल: क्या पाकिस्तान के पास भारत को हराने का कोई मौका है?
सनी देओल का जवाब: हा हा हा हा हा हा हा हा….। सॉरी बोल।

बता दें कि सनी देओल गदर 2 के बाद 10 अप्रैल को JAAT के साथ लौट रहे हैं। उन्होंने अपनी फिल्म जाट को भारत बनाम पाकिस्तान मैच के जरिये प्रमोट किया। सनी देओल भारत बनाम पाकिस्तान मैच के दौरान दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में भी मौजूद रहे। वह भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान एमएस धोनी के साथ बैठकर मजा लेते दिखे।

सनी देओल के अलावा भारत बनाम पाकिस्तान का मैच देखने के लिए बॉलीवुड की और भी कई हस्तियां दुबई पहुंचीं। इनमें पति आनंद आहूजा के साथ सोनम कपूर, चिरंजीवी भी मौजूद रहे। भारतीय युवा क्रिकेटर तिलक वर्मा और अभिषेक शर्मा भी स्टेडियम में दिखे।