भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी के अपने दूसेर और सबसे अहम मैच में पाकिस्तान का सामना करेगी। इस मुकाबले में फैंस दिग्गज खिलाड़ियों की फाइट देखने को बेताब हैं। हालांकि इस बात की संभावना है कि इस हाई वोल्टेज मुकाबले में फैंस को पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज बाबर आजम को देखने का मौका न मिला।

बाबर आजम ने नहीं किया अभ्यास

पाकिस्तान की टीम शनिवार शाम को अभ्यास करने पहुंची। पीसीबी के अध्यक्ष मोहसिन नकवी भी टीम का हौसला बढ़ाने के लिए वहां मौजूद थे। सभी खिलाड़ियों ने नेट्स पर जमकर पसीना बहाया लेकिन बाबर आजम यहां नजर नहीं आए। भारत के खिलाफ मैच पाकिस्तान के लिए करो या मरो का मैच है। इस मैच में हार टीम के लिए आगे की राह मुश्किल कर सकती है।

फॉर्म में नहीं है बाबर आजम

ऐसे में बाबर के अभ्यास न करने से उनकी उपलब्धता पर सवाल उठ रहे हैं। हालांकि अब तक इस पर साफ तौर पर कुछ बताया नहीं गया है। प्रेस कॉन्फ्रेंस में भी टीम के कोच आकिब जावेद ने बाबर आजम के गायब रहने का कोई कारण नहीं बताया। पाकिस्तान के क्रिकेट कप्तान बाबर आजम का फॉर्म उनके साथ नहीं है।

चैंपियंस ट्रॉफी के पहले मैच में उन्होंने 64 रन की पारी खेली लेकिन यह पारी बहुत धीमी थी। इससे पहले ट्राई सीरीज में भी उनका बल्ला नहीं चला था। न्यूजीलैंड के खिलाफ 14 फरवरी को हुए वनडे ट्राई-सीरीज़ के फाइनल में उन्होंने केवल 29 रन बनाए। इस ट्राई सीरीज में बाबर आजम ने तीन मैचों में केवल 62 रन बनाए।

बाबर आजम का न खेलना बड़ा झटका

अगर बाबर आजम मैच नहीं खेलते हैं तो यह टीम के लिए बड़ा झटका होगा जो कि पहले से ही चोटिल खिलाड़ियों के कारण संघर्ष कर रहे हैं। पिछले कुछ साल के द्विपक्षीय रिकॉर्ड और 2017 चैम्पियंस ट्रॉफी फाइनल में भारत के खिलाफ जीत के नायक रहे फखर जमां के चोट के कारण बाहर होने से पाकिस्तानी टीम दबाव में है।

दूसरी ओर भारतीय स्टार बल्लेबाज विराट कोहली बाकी टीम से पहले ही अभ्यास करने पहुंच गए थे। उन्होंने 90 मिनट अतिरिक्त अभ्यास किया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कोहली ने 12 अलग-अलग गेंदबाजो के खिलाफ बल्लेबाजी की।