आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप के शेड्यूल की घोषणा के बाद क्रिकेट फैंस को 15 अक्टूबर की तारीख का बेसब्री से इंतजार है। इस दिन अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत-पाकिस्तान की टीमें आमने-सामने होंगी। क्रिकेट फैंस के साथ-साथ दोनों टीमों के खिलाड़ियों के लिए भी यह मैच मोस्ट ए वेटेड है। दोनों टीमों के प्लेयर एक-दूसरे के खिलाफ खेलने के लिए बेताब हैं। कुछ ऐसी ही दिली ख्वाहिश पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज इमाम उल हक ने जताई है।
हम भारत में चमत्कार कर सकते हैं- इमाम
इमाम उल हक ने एक पाकिस्तानी यूट्यूब चैनल को दिए इंटरव्यू में कहा है कि बाबर आजम की कप्तानी में पाकिस्तानी टीम भारत में होने वाले विश्व कप में जरूर कोई चमत्कार कर सकती है और अगर हम भारत में वर्ल्ड कप जीत जाते हैं तो यह उनके देश के लिए बहुत अच्छा होगा। इमाम उल हक ने आगे कहा है कि भारत में भारत के खिलाफ खेलना बहुत ही खास रहने वाला है, मैं और बाबर इस बारे में 2010 से पहले से ही चर्चा कर रहे हैं।
वनडे विश्व कप के लिए पाकिस्तान है बेस्ट टीम
इमाम उल हक ने आगे कहा कि मैं वास्तव में मानता हूं कि इस वक्त हमारी टीम वनडे की एक बेस्ट टीम है। इस वक्त हमारी टीम एकदम बैलेंस टीम है। बात करें अगर 2019 विश्व कप के मुकाबले तो इस बार हमारी टीम और भी मजबूत है, जो 300 और 350 के लक्ष्य का आसानी से पीछा करना जानती है। इमाम ने आगे कहा कि हमने पाकिस्तान में 350 के लक्ष्य का पीछा किया है तो वहीं दक्षिण अफ्रीका में हमने 330 रन बनाए और सीरीज जीती।
भारत में चमत्कार कर सकती है यह टीम- इमाम
इमाम उल हक ने इंटरव्यू के दौरान आगे कहा कि भारत में विश्व कप खेलने को लेकर टीम का हर खिलाड़ी काफी उत्साहित है, लेकिन थोड़ा घबराया हुआ भी है। मैं झूठ नहीं कहूंगा, यह टीम भारत में चमत्कार कर सकती है और अगर हम भारत में वर्ल्ड कप जीत जाते हैं तो यह हमारे देश के लिए बहुत अच्छा होगा। इमाम ने आगे कहा कि मैं अपनी बात करूं तो पिछले 4 साल में मेरा भी प्रदर्शन और निखरा है। मैं अब सीनियर होने के नाते जिम्मेदारियों को समझने लगा हूं और अपने शॉट्स पर अधिक ध्यान देता हूं। मैं इसे वर्ल्ड कप तक जारी रखूंगा और यंग खिलाड़ियों के साथ साझा करूंगा।