कोलंबो में बारिश के कारण एशिया कप 2023 में भारत-पाकिस्तान के बीच सुपर-4 मैच रिजर्व डे पर खिंच गया। यह मैच रविवार 10 सितंबर 2023 को पूरा नहीं हो पाया। अब सोमवार को वहीं से शुरू होगा जहां रुका था। रिजर्व डे पर भी बारिश के आसार हैं। कोलंबो में बारिश ने 2022 चैंपियंस ट्रॉफी की याद दिला दी है, जब रिजर्व डे होने पर भी मैच पूरा नहीं हो सका था और भारत-श्रीलंका को ट्रॉफी शेयर करनी पड़ी थी। इस मैच को सौरव गांगुली और रसेल अर्नोल्ड के बीच लड़ाई के लिए भी याद किया जाता है।

चैंपियंस ट्रॉफी 2002 के सेमीफाइनल में दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया को हराने के बाद भारत और श्रीलंका का फाइनल में आमना-सामना हुआ हुआ। माना जा रहा था कि फाइनल रोमांचक होगा, लेकिन कोलंबो में खेले गए इस मैच में बारिश ने खलल डाल दिया। फाइनल में 110.4 ओवर के क्रिकेट के बावजूद भारत-श्रीलंका को खिताब साझा करना पड़ा।

सौरव गांगुली की कप्तानी में टीम इंडिया का बेहतरीन प्रदर्शन

सौरव गांगुली की कप्तानी में टीम इंडिया घर हो या विदेश, बेहतरीन प्रदर्शन कर रही थी। ऑस्ट्रेलिया को 2001 में टेस्ट सीरीज में हराने के बाद टीम के हौसले बुलंद थे। टीम ने लॉर्ड्स में एकदिवसीय मैच में 325 रन का लक्ष्य हासिल करके नेटवेस्ट ट्रॉफी अपने नाम की थी। इसके बाद टेस्ट में हेडिंग्ले में कठिन परिस्थितियों में इंग्लैंड को पारी से हराया था।

दोनों टीम थीं शानदार

टीम इंडिया को 2002 चैंपियंस ट्रॉफी का प्रबल दावेदार माना जा रहा था। तीसरी बार यह टूर्नामेंट खेला जा रहा था। इससे पहले इसे आईसीसी नॉकआउट ट्रॉफी के नाम से जाना जाता था। श्रीलंका की भी टीम काफी मजबूत थी। कप्तान सनथ जयसूर्या बेहतरीन फॉर्म में थे और उनके पास मर्वन अटापट्टू, अरविंद डिसिल्वा, महेला जयवर्धने और कुमार संगकारा जैसे बेहतरीन बल्लेबाज थे। श्रीलंकाई गेंदबाज जानते थे कि घरेलू पिचों का पूरा फायदा कैसे उठाना है।

श्रीलंका ने 50 ओवर में 244/5 बनाए

कोलंबो में टूर्नामेंट के फाइनल में पहले दिन श्रीलंका 50 ओवर में 244/5 रन बनाने में सफल रही। कप्तान सनथ जयसूर्या ने 74 रन बनाकर अपनी टीम को अच्छी शुरुआत दी। कुमार संगकारा ने 89 गेंद में 54 रन बनाए। भारत के लिए हरभजन सिंह ने तीन, जबकि अजीत अगरकर और सचिन तेंदुलकर ने एक-एक विकेट लिए।

पहले दिन क्या हुआ

245 रन का स्कोर चेज करते हुए ओपनर दिनेश मोंगिया और वीरेंद्र सहवाग ने टीम इंडिया को अच्छी शुरुआत दिलाई। पहले दो ओवर में भारत का स्कोर 14/0 था, लेकिन कोलंबो में बारिश के कारण उस दिन मैच पूरा नहीं हो सका। तब रिजर्व डे पर फिर से पहली गेंद से मैच खेलने का नियम था। हालांकि, अब मैच जहां पर रुका होता है वहीं से शुरू होता है।

श्रीलंका ने दिया 223 का टारगेट

रिजर्व डे पर श्रीलंका ने महेला जयवर्धने (77) और रसेल अर्नोल्ड नाबाद 55 की मदद से 50 ओवर में 222/7 रन बनाए। जहीर खान ने पारी की पहली ही गेंद पर जयसूर्या के महत्वपूर्ण विकेट समेत तीन विकेट लिए। अनिल कुंबले, हरभजन और अगरकर ने भी एक-एक विकेट अपने नाम किए।

रिजर्व डे पर भी धुला मैच

भारत को दिनेश मोंगिया के रूप में शुरुआती झटका लगा। दिनेश मोंगिया को चामिंडा वास ने शून्य पर पवेलियन भेजा। फाइनल में फिर से बारिश आने से पहले सचिन तेंदुलकर और सहवाग ने दूसरे विकेट के लिए 38 रन जोड़ लिए थे। आठ ओवर के बाद भारत का स्कोर एक विकेट पर 38 रन था। टीम मजबूत स्थिति में थी, लेकिन बारिश के कारण मैच बेनतीजा रहा। भारत और श्रीलंका को चैंपियंस ट्रॉफी का संयुक्त विजेता घोषित किया गया।

रसेल अर्नोल्ड से क्यों लड़े थे गांगुली

कुंबले द्वारा फेंके गए 40वें ओवर की आखिरी गेंद पर अर्नोल्ड ने कट किया और रन के लिए दौड़े। अपनी क्रीज पर लौटते समय राहुल द्रविड़ ने उन्हें पिच पर डेंजर जोन की ओर देखा। उन्होंने अर्नोल्ड से इसके बारे में कुछ कहा। फिर कवर में फील्डिंग कर रहे गांगुली अर्नोल्ड की ओर बढ़े और अर्नोल्ड से उनकी तीखी बहस हुई। गांगुली इतने गुस्से में थे कि जब अंपायर डेविड शेफर्ड ने हस्तक्षेप किया, तब भी वह नहीं माने। उनकी शेफर्ड और अर्नोल्ड दोनों से बहस हुई।