India vs Pakistan: कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में एशिया कप 2023 के सुपर-4 चरण में भारत और पाकिस्तान आमने-सामने हैं। यह मैच 10 सितंबर (रविवार) को होना था, लेकिन उस दिन बारिश के कारण मैच रिजर्व डे के लिए टालना पड़ा। भले ही भारत इस समय मजबूत स्थिति में है, लेकिन पाकिस्तान के खिलाफ अहम मुकाबले में रिजर्व डे में उसका पिछला रिकॉर्ड निश्चित रूप से चिंता का संकेत है।
भारत पहले भी चार बार रिजर्व डे पर खेल चुका है। तीन बार वनडे और एक बार टेस्ट फॉर्मेट में। पहली बार 1999 विश्व कप में इंग्लैंड के खिलाफ बारिश के कारण भारत के मुकाबले को रिजर्व डे में स्थानांतरित किया गया था। भारतीय टीम ने वह मुकाबला 63 रन से जीत लिया था।
इसके 3 साल बाद कोलंबो में भारत और श्रीलंका के बीच चैंपियंस ट्रॉफी 2002 का फाइनल बारिश के कारण रिजर्व डे में पहुंचा था। हालांकि, रिजर्व डे में भी बारिश होती रही। इस कारण मुकाबले को रद्द करना पड़ा। इसके बाद भारत और श्रीलंका की टीमों को ट्रॉफी साझा करनी पड़ी थी।
2019 में पहली बार हारी थी टीम इंडिया
अगली बार भारत ने 17 साल बाद 2019 वनडे विश्व कप सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ रिजर्व डे में खेला। यह पहली बार था जब भारतीय क्रिकेट टीम सुरक्षित दिन पर कोई मैच हारी। यह मैच भारतीय क्रिकेट की सबसे खराब घटना में से एक मानी जाती है। वह मैच एमएस धोनी के अंतिम अंतरराष्ट्रीय मैच के रूप में समाप्त हुआ।
इसके दो साल बाद वर्ल्ड कप 2019 के सेमीफाइनल का रिप्ले हुआ। मेजबान भी इंग्लैंड था और प्रतिद्वंद्वी भी वही थे और नतीजा भी वही निकला।न्यूजीलैंड के खिलाफ 2021 विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल का पहला और चौथा दिन बारिश के कारण धुल गए, इसलिए मैच 6वें दिन जारी रखा गया, जो रिजर्व डे था। भारत वह मैच 8 विकेट से हार गया।
4 में से सिर्फ एक मैच में जीती टीम इंडिया
कहा जा सकता है रिजर्व डे तक चले मुकाबलों में भारतीय टीम का रिकॉर्ड अच्छा नहीं है। हालांकि, अगर बारिश के कारण खेल होता है तो रोहित शर्मा की अगुआई वाली टीम जीत के साथ चीजों को बदलना चाहेगी।