एशिया कप 2025 का खिताब रविवार (28 सितंबर)को भारत ने पाकिस्तान ने हराकर जीता। भारतीय टीम ने टूर्नामेंट में लगातार तीसरे रविवार को पाकिस्तान को पटखनी दी। तीनों दिन खूब ड्रामा देखने को मिले। पाकिस्तान की खूब बेइज्जती हुई। इसकी शुरुआत 14 सितंबर को टॉस के बाद पाकिस्तान के कप्तान सलमान आगा से भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव के हाथ न मिलाने से हुई। इसका अंत 28 सितंबर को एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) के अध्यक्ष मोहसिन नकवी से ट्रॉफी न लेने से हुआ,जो पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के अध्यक्ष और पाकिस्तान के गृह मंत्री हैं।
आइए जानते हैं एशिया कप में पाकिस्तान की बेइज्जती की पूरी क्रोनोलॉजी
14 सितंबर
- भारत में बहिष्कार की मांग के बीच पाकिस्तान से ग्रुप स्टेज में भिड़ंत हुई। टॉस के दौरान भारत के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने पाकिस्तानी समकक्ष सलमान आगा से हाथ नहीं मिलाया।
- 7 विकेट से मैच जीतने के बाद भारतीय टीम ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों से हाथ नहीं मिलाया।
- इससे तिलमिलाए सलमान आगा प्रेजेंटेशन सेरेमनी में नहीं आए। सूर्यकुमार ने जीत को भारतीय सेना और पहलगाम आतंकी हमले के पीड़ितों को समर्पित किया।
15-17 सितंबर
- पाकिस्तान की टीम और पीसीबी ने इस बेइज्जती का ठीकरा मैच रेफरी एंडी पायक्रॉफ्ट पर फोड़ने की कोशिश की। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने पायक्रॉफ्ट पर को हटाने की मांग खारिज की।
- पाकिस्तान ने विरोध में खूब नौटंकी की। पाइक्रॉफ्ट को न हटाने पर संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के खिलाफ मैच बहिष्कार करने की गीदड़भभकी दी। एक घंटे देरी से मैच हुआ।
- पीसीबी ने पाइक्रॉफ्ट का म्यूट वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया। उसने दावा किया कि ‘नो हैंडशेक विवाद’के लिए पाइक्रॉफ्ट ने माफी मांगी। आईसीसी ने पीसीबी के दावे और वीडियो शेयर करने पर आपत्ति जताई।
- आईसीसी ने प्लेयर एंड मैच ऑफिशियल्स एरिया (PMOA) से जुड़े नियमों के उल्लंघन को लेकर पाकिस्तान पर कार्रवाई करने के लिए पीसीबी को ईमेल भेजा।
21 सितंबर
- भारत-पाकिस्तान के बीच सुपर 4 का मुकाबला। भारत ने 172 रनों का लक्ष्य हासिल किया। अभिषेक शर्मा की 74 रनों की पारी खेली। इस मैच के दौरान भी दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने हाथ नहीं मिला।
- साहिबजादा फरहान ने अपने आर्धशतक का जश्न बंदूक चलाने का इशारा करके मनाया। अभिषेक और शुभमन गिल की पाकिस्तानी खिलाड़ियों से लड़ाई हुई। हारिस रऊफ ने 6-0 और प्लेन क्रैश का इशारा किया।
- सूर्यकुमार यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पाकिस्तान को औकात दिखाई। उन्होंने कहा कि दोनों टीमों में कोई प्रतिद्वंद्विता नहीं है।
22-25 सितंबर
- आईसीसी ने सूर्यकुमार यादव और हारिस राउफ पर मैच फीस का 30% जुर्माना लगाया। फरहान को आधिकारिक चेतावनी दी गई।
- मोहसिन नकवी ने सोशल मीडिया पर गिरी हुई हरकत की। एक्स पर एप फोटो शेयर किया, जिसका टाइटल था फाइनल डे। इसमें कप्तान सलमान आगा और तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी समेत पाकिस्तानी क्रिकेटर फ्लाइट सूट पहने देखे जा सकते है। बैकग्राउंड में उड़ते लड़ाकू विमानों की तस्वीरें हैं। इससे पहले नकवी ने विमान क्रैश होने का संकेत देते हुए क्रिस्टियानो रोनाल्डो की एक तस्वीर पोस्ट की थी।
28 सितंबर
- भारत-पाकिस्तान एशिया कप फाइनल मुकाबला। टॉस के दौरान दो प्रेजेंटर आए। पीसीबी ने रवि शास्त्री की जगह न्यूट्रल प्रेजेंटर की मांग की। बीसीसीआई ने बात नहीं मानी। रवि शास्त्री ने सूर्यकुमार यादव और वकार यूनुस ने सलमान आगा का इंटरव्यू किया।
- भारत ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हराया। प्रेजेंटेशन सेरेमनी काफी देरी से शुरू हुआ। भारतीय टीम ने नकवी से ट्रॉफी लेने से इनकार किया। उनके स्टेज पर भी बने रहने पर आपत्ति जताई।
- भारतीय टीम को ट्रॉफी और मेडल नहीं मिला। बगैर ट्रॉफी के भारतीय खिलाड़ियों ने फोटो खिंचवाई।
- बीसीसीआई ने नकवी को चेतावनी देते हुआ जल्द से जल्द भारत को ट्रॉफी लौटाने को कहा। आईसीसी की नवंबर में होने वाले बैठक में विरोध दर्ज कराने की बात कही।
- सूर्यकुमार यादव ने एशिया कप की पूरी मैच फीस भारतीय सशस्त्र बलों और पहलगाम आंतकी हमले के पीड़ितों को देने का ऐलान किया।