पाकिस्तान को हराकर एशिया कप 2025 का खिताब जीतने के बाद भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने बड़ा ऐलान किया। सूर्यकुमार ने एशिया कप की पूरी मैच फीस भारतीय सशस्त्र बलों और पहलगाम आंतकी हमले के पीड़ितों के नाम कर दी। भारतीय टीम के खिताब जीतने के बाद दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खूब ड्रामा हुआ। भारतीय टीम ने एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) के अध्यक्ष मोहसिन नकवी से ट्रॉफी लेने से इन्कार कर दिया। इसके कारण प्रेजेंटेशन सेरेमनी में काफी देरी हुई।

फिर तय हुआ कि भारतीय टीम को अमीरात क्रिकेट बोर्ड के उपाध्यक्ष खालिद अल जरोनी ट्रॉफी देंगे। हालांकि, भारतीय टीम चाहती थी कि नकवी प्रेजेंटेशन सेरेमनी के दौरान मंच पर न रहें। पाकिस्तान के गृह मंत्री और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के अध्यक्ष नकवी जिद पर अड़े रहे और वहां से नहीं हटे। इसके बाद भारतीय टीम ने बिना ट्रॉफी और मेडल के जीत का जश्न मनाया। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने नकवी को जल्द से जल्द एशिया कप ट्रॉफी और मेडल भारतीय टीम को लौटाने की चेतावनी दी है। बीसीसीआई सचिव देवजीत सैकिया ने कहा कि एसीसी अध्यक्ष के खिलाफ इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) की बैठक में विरोध दर्ज कराएंगे।

असली ट्रॉफी तो मेरे 14 साथी हैं

मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने कहा, “मैंने कभी किसी चैंपियन (टीम) को ट्रॉफी न मिलते नहीं देखा। हम इसके हकदार थे। असली ट्रॉफी तो मेरे 14 साथी हैं और वे मेरी यादों में हमेशा रहेंगे।” फिर सूर्यकुमार ने एक्स पर बड़ा ऐलान किया। उन्होंने कहा, “मैंने इस टूर्नामेंट की अपनी मैच फीस हमारे सशस्त्र बलों और पहलगाम आतंकी हमले में पीड़ित परिवारों की मदद के लिए दान करने का फैसला किया है। आप हमेशा मेरी यादों में रहेंगे।”

‘ट्रॉफी और मेडल जल्द से जल्द लौटाओ’

बीसीसीआई सचिव देवजीत सैकिया ने कहा, ” हमने एसीसी अध्यक्ष से एशिया कप 2025 की ट्रॉफी न लेने का फैसला किया, क्योंकि वह पाकिस्तान के प्रमुख नेताओं में से एक हैं। लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि वह आदमी मेलड के साथ ट्रॉफी भी ले जाएगा। यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है और हम उम्मीद करते हैं कि ट्रॉफी और पदक जल्द से जल्द भारत को लौटा दिए जाएंगे। नवंबर में दुबई में आईसीसी का सम्मेलन है। अगले सम्मेलन में हम एसीसी अध्यक्ष के कृत्य के खिलाफ एक बहुत ही गंभीर और कड़ा विरोध दर्ज कराने जा रहे हैं।”